वीडियो: सीएम पंक ने मिकी गल से हाथ मिलाने से किया इंकार

बीते शुक्रवार को यूएफसी 203 में डेब्यू कर रहे सीएम पंक और मिकी के बीच होने वाले मुकाबले से पहले काफी गर्मजोशी देखने को मिली। पंक का वजन पहले दिन 170 पौंड रहा, तो वहीं गल का वजन 170।5 था। ओक्टाग्न में होने वाले मुकाबले से पहले दोनों आखिरकार स्टेज पर आये। 24 वर्षीय फाइटर गल जो दूसरी बार UFC में लड़ रहे हैं, पंक का अभिवादन स्वीकार करने के लिए पहले आगे बढ़कर उनकी तरफ सम्मान के लिए हाथ बढ़ाया। लेकिन पंक ने गल से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। ऐसे में इस मुकाबले की गर्मजोशी और बढ़ सकती है। इसलिए UFC के प्रेसिडेंट डाना वाइट को इन दोनों के मुकाबले को मॉनिटर करना पड़ेगा। नहीं तो ये दोनों फाइटर फिजिकल भी हो सकते हैं। गल से हाथ मिलाने से इंकार करने के बाद न्यूजर्सी के रहने वाले इस फाइटर ने पूर्व WWE सुपरस्टार से बिना बात किए जल्दी में निकल गया। कुल मिलाकर इन दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शनिवार रात को इनमें से कोई भी मुकाबला जीत सकता है। इस बार तो पंक का बर्ताव अच्छा नहीं था। वह मानो लड़ने के मूड में अभी से थे। इस तरह पंक और गल के बीच वर्बल फाइट शुरू हो चुकी है। जिसकी शुरुआत पंक ने हाथ न मिलाकर की है। दोनों फाइटरों के बीच आपसी भिड़ंत स्टेज पर ही हो गयी। गल ने स्टेज को ही उखाड़ दिया। जबकि पंक भीड़ की तरफ देखकर उनपर खूब चिल्ला रहे थे। ओक्टाग्न में होने वाला ये मुकाबला बस कुछ घंटों में ही होने वाला है। UFC 203 के पीपीवी मुकाबले में इन दोनों एक दुसरे को खतरनाक आँखे दिखाकर आज होने वाले मुकाबले की हाइप बढ़ा दी है। जहाँ पंक डेब्यू करेंगे, तो गल दूसरी बार UFC में लड़ते नजर आएंगे।

youtube-cover
Edited by Staff Editor