UFC 205: लाइटवेट टाइटल के लिए कॉनर मैकग्रेगर का सामना एडी अल्वारेज़ से होगा

12 नवम्बर को UFC 205 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एडी अल्वारेज़ और कॉनर मैकग्रेगर के बीच लाइटवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। UFC के अधिकारियों ने इस फाइट की सोमवार को पुष्टि की है। यह एक ऐतिहासिक इवेंट है क्योंकि यह न्यू यॉर्क में पहली बार होने जा रहा है। 1997 में वहां प्रोफेशनल MMA में बैन लगने के बाद से UFC न्यू यॉर्क में अपनी पहली यात्रा कर रहा है क्योंकि यह बैन इस साल की शुरुआत में हटा दिया गया है । मैकग्रेगर(20 -3, हार-जीत का रिकॉर्ड ) जोकि मौजूदा फैदरवेट चैंपियन हैं, कोशिश में है कि वे अपना नाम बजे पैन और रैंडी कॉचर के साथ अपना नाम जुडवाए, इन दोनों ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में टाइटल जीते हैं। UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट के मुताबिक कॉनर UFC 205 में फैदरवेट चैंपियन बरक़रार रहेंगे जिसका मतलब यह है कि उनके पास दोनों बेल्ट को एक साथ रखने का मौका है। वे अगर ऐसा कर पाए तो वे पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो दोनों बेल्ट को एक साथ रख पाएंगे। डैना वाइट ने इस बारे में कहा, "दर्शक यही चाहते थे और मैं बहुत खुश हूँ कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हमारा पहला इवेंट लाइटवेट चैंपियनशिप के लिए एडी अल्वारेज़ और कॉनर मैकग्रेगर का मुकाबला होगा। इस इवेंट में तीन वर्ल्ड टाइटल की लड़ाई है और यह इतिहास का सबसे अच्छा इवेंट है"। कॉनर मैकग्रेगर ने फैदरवेट चैंपियनशिप दिसम्बर में जोज़े एल्डो को मात्र 13 सेकण्ड्स में हराकर अपने नाम की थी । यह जीत UFC के इतिहास में अब तक की सबसे तेजी से हासिल की जाने वाली जीत है। मैकग्रेगर को यह ऐतिहासिक मौका UFC 196 में मार्च में मिला था जब वे लाइटवेट चैंपियनशिप के लिए उस समय के चैंपियन राफेल डॉस एन्जॉस से लड़ने वाले थे, मगर यह मैच चोट की वजह से सफल नहीं हुआ। फिर कॉनर ने UFC के कार्ड में मौजूद रहने का फैसला लिया और नेट डिएज़ को चैलेंज कर दिया। नेट डिएज़ ने 11 दिन के नोटिस के साथ उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया। डिएज़ ने कॉनर को उनके करियर की पहली हार सौंपी, जो कि एक सेकंड-राउंड सबमिशन के जरिये थी । इसके बाद पीछे हटने की वजह कॉनर ने डिएज़ को 170-पाउंड री-मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अगस्त में हुए इस मैच में कॉनर ने मेजोरिटी के फैसले से जीत हासिल की। अल्वारेज़ (28-4) ने यह टाइटल डॉस एन्जॉस को जुलाई में फर्स्ट -राउंड नाकआउट से हराकर जीता थाे। 32 वर्षीय फ़िलाडैल्फ़िया के रहने वाले अल्वारेज़ ने बेलेटर MMA में 155 पाउंड टाइटल भी जीता है। अल्वारेज़ ने सभी के सामने इस फाइट का खूब कैम्पेन किया जबकि वाइट उनकी फाइट खबीब नुमागोमडोव से करवाने की सोच रहे थे। इस लाइटवेट चैंपियनशिप के अलावा जो मैचेस होने वाले हैं, जो इस प्रकार हैं: -डिफेंडिंग वेल्टरवेट चैंपियन टायरन वुडली (16-3) का मुकाबला होना है स्टीफन थॉम्पसन (13-1) । यह मैच वेल्टरवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। -महिला स्ट्रॉवेट चैंपियन जोआना(12-0) सामना करेंगी साथी स्ट्राइकर कैरोलिना कोवालकीविक्ज़ (10-0) स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप के लिए।

Edited by Staff Editor