घरेलु हिंसा के चलते हिरासत में गए माइकल ग्रेव्स, UFC ने किया अगली फाइट से बाहर

फुल्टन काउंटी जेल रिकार्ड्स के मुताबिक माइकल ग्रेव्स को एटलांटा पुलिस ने शनिवार को घरेलु हिंसा के इलज़ाम में हिरासत में ले लिया। वेल्टरवेट फाइटर को $5,000 की बेल दी गयी मगर काउंटी वेबसाइट के मुताबिक वे अभी रिलीज़ नहीं हुए हैं। UFC सीनियर वाईस प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन्स डेव शोलर ने सोमवार को यह खुलासा किया कि उन्हें UFC फाइट नाईट 100 में हो रही फाइट से बाहर कर दिया गया है जो कि ब्राज़ील में 19 नवम्बर को सेरजियो मोरेस के खिलाफ होने वाली थी। UFC का पूरा बयान "UFC को जानकारी है कि माइकल ग्रेव्स को इस हफ्ते घरेलु हिंसा करने के लिए हिरासत में लिया गया है, यह संस्था इस बात को गंभीर रूप से लेगी और इस बात पर और जानकारियां प्राप्त करेगी। फिलहाल के लिए माइकल ग्रेव्स को 19 नवम्बर की लड़ाई से बाहर निकाल दिया गया है"। ग्रेव्स एक ऐसे फाइटर हैं जो अभी तक MMA में नहीं हारे हैं इनका रिकॉर्ड 6 -0 - 1 है जिसमे से पिछली बार जुलाई में उनकी लड़ाई ड्रा हुई थी जो कि बोजन वेलीकोविक के खिलाफ UFC 201 में हुई थी। वे एक टॉप अमेरिकन फाइटर हैं जो अल्टीमेट फाइटर 21 में लड़ चुके हैं।