रिटायरमेंट से वापस लौट रहे हैं जॉर्डन मेन - UFC में फाइट होने की उम्मीद

वेल्टरवेट के एक शानदार फाइटर की वापसी होने जा रही है। जॉर्डन मेन रिटायरमेंट से वापसी कर रहे हैं। उनके पिता और कोच ली ने मंगलवार को MMA फाइटिंग के एरियल हेलवानी से कन्फर्म किया। MMA लीजेंट बास रटेन ने हाल ही में जो रोगन की वापसी पर भी टिप्पणी की है। मेन अगले महीने दोबारा UFC में फाइट की उम्मीद कर रहे हैं.। ली ने कहा कि महज 25 साल की उम्र में ही इस कनाडाई फाइटर ने अगस्त 2015 में संन्यास ले लिया। मेन के पिता नेकहा कि 'मुझे खुशी है कि वो कड़ी मेहनत कर रहा है और दोबारा लड़ना चाहता है और मुझे लगता है कि वो बेस्ट है''। जब तक वो लड़ना चाहता है और खुद को फिट महसूस करता है, मैं हर हाल में उसकी मदद करुंगा''। मेन अब 26 साल के हो गए हैं। फरवरी 2015 में उन्होंने आखिरी बार फाइट किया था जिसमें उन्हें थियागो एल्व्स ने हराया था। जॉर्डन मेन कैनेडियन प्रमोशन के होस्ट भी हैं। 2006 में 16 साल की उम्र में अपने डेब्यू फाइट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 6 सालों में उन्हें मात्र एल्व्स, मैट ब्राउन और टॉयरन वुडली के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि मेन का प्लान जल्द से जल्द वापसी करना है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या 'उसाडा' के एंटी डोपिंग प्रोगाम के तहत ये संभव होगा। बेसिकली फाइटर 'उसाडा' के तहत ही रिटायरमेंट से वापसी करते हैं। जिसमें उनको रिंग में उतरने से पहले 4 महीने के ड्रग टेस्टिंग पूल से गुजरना होता है। हालांकि ब्रॉक लेसनर जैसे अपवाद भी इसमें रहे हैं।