जिस बात की उम्मीद थी वो सब हो रहा है, WWE की लगातार बुराई करने के बाद कॉनर मैक्ग्रेगर को पूर्व और अभी के WWE स्टार्स ने काफी गंभीर जवाब दिए हैं।
रिक फ्लेयर ने कहा था की मैक्ग्रेगर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था, फिर अभी हमने आपको एक रिपोर्ट में बताया की मैक्ग्रेगर को इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ा, और उन्होने जॉन सीना की काफी पर्सनल बुराई की।
इस बात से अब पूर्व WWE चैम्पियन कर्ट एंगल भी दूर नहीं रहे हैं, उन्होने मैक्ग्रेगर की बातों का जवाब देते हुए कहा है की वो कॉनर को खुली चुनौती देते हैं। उन्होने कहा,"मैं कॉनर को चुनौती देना चाहता हूँ।
"मैं चाहूँगा की वो बस पाँच मिनट तक रिंग में मेरे साथ रहें, जब मैं अपने पहले पाँच मिनट रिंग में था, तब मैंने तीसरे मिनट के बाद ही कह दिया था की मैं ये सब छोड़ रहा हूँ।
"मैं काफी दिनों तक ये काम नहीं किया, पर फिर मेरे मैनेजर ने मुझे इस चीज़ के लिए कनविन्स किया। मुझे पता है की UFC के लोगों को ऐसी बातें करने में मज़ा आता है, पर मैं उन सबको कहना चाहूँगा की वो बस 5 पटकियों तक यहाँ रहें, फिर उन्हे खुद ही समझ आ जाएगा की ये कितना मुश्किल है।"
Published 13 Aug 2016, 17:36 IST