दिग्गज बॉक्सर मेवेदर ने UFC अध्यक्ष डैना वाइट पर लगाया आरोप

Ankit

प्रोफेशनल खेलों में निवेशक काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं, लेकिन कोई आदमी जिसके दुनिया की सबसे बड़े MMA ऑर्गनाइजेशन में 9 प्रतिशत शेयर हों, ऐसे में उसकी वित्तीय स्थिति कंपनी के फाइटरों से ज्यादा अच्छी होगी ही। UFC के अध्यक्ष डाना वाइट करीब 300 करोड़ के मालिक है जबकि ज्यादातर खिलाड़ी जो UFC में नौकरी कर रहे है उनकी कीमत 1 करोड़ तक आंकी जाती है। जिसको देखते हुए महान बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने डैना वाइट पर आरोप लगाते हुए कहा कि डैना वाइट अपने फाइटरों से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं और उनसे अच्छी वित्तीय स्थिति में हैं। हालांकि दूसरे खेलों की बात करे तो अधिकतर एथलीट एक अच्छा और शानदार जीवन बीता रहे है लेकिन UFC फाइटर्स को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। मेवेदर के मुताबिक UFC को अपने फाइटर्स को ज्यादा पैसे देने चाहिए जब वो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते है। इस पूरे मामले पर मेवेदर का कहना है कि, "एक आम आदनी के लिए ये आसान है जब वो किसी खेल से नहीं जुड़ा होता है लेकिन UFC के खिलाड़ियों के लिए ये उतना ही मुश्किल काम है क्योंकि उन्हें इतना पैसा नहीं मिल रहा जिससे वो एक बेहतर जीवन की कल्पना कर सके। हां, व्हाइट और मेरे बीच काफी अंतर है और उन्हें लगता है कि फ्लॉयड को उनके फाइटरों से ज्यादा पैसा मिल रहा है। मैं खुद एक फाइटर था और मुझे दोनों पक्षों पर ध्यान देना पड़ता है"। इस विवाद के बावजूद फैंस को फ्लॉयड मेवेदर और कॉनोर मैकग्रेगर के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है। लेकिन मेवेदर के रवैये को देखते हुए इस मैच का होना मुमकिन नहीं दिख रहा है। वहीं डैना वाइट का कहना है कि मैकग्रेगर UFC के अनुबंध में है जबकि मेवेदर को इस तरह के बॉक्सिंग मैच के लिए उनसे कॉन्टैक्ट करना होगा। Bloodyelbow.com के मुताबिक मेवेदर को बॉक्सिंग पसंद है लेकिन व्हाइट इस मैच में पंच, किक्स और एलबो देखना चाहते है। TMZ को दिए एक इंटरव्यू में व्हाइट ने कहा, "मेवेदर को किक्स , पंच और एलबो सीखने की जरुरत नहीं है लेकिन उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा"।

Edited by Staff Editor