UFC चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर पर लगा भारी जुर्माना

UFC 202 प्री-फाइट का मीडिया कांफ्रेंस UFC के इतिहास में बदनाम होगा। कॉनर मैक्ग्रेगर और नैट डिएज के बीच तनाव बढ़ने पर दोनों ने एक दूसरे के ऊपर बोटलें फेंकी। दर्शकों के लिए ये घटना मोरजंक थी, लेकिन जब बात इस घटना के नतीजे की हुई तो फाइटर्स के लिए ये घटना मनोरंजक नहीं रही। द नवादा एथलेटिक कमीशन ने फेदरवेट चैंपियन को उनकी अज्ञात वेतन का 5% जुर्माने के तौर पर भरने का आदेश दिया है। शायद उन्हें $150,000 का जुर्माना भरना पड़े। इसके अलावा उन्हें अगले छह महीनों में 50 घन्टे कम्यूनिटी सर्विस में भी बिताने हैं। यह सुनवाई नवादा के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस में करीब 1 घंटे तक हुई। इसको दोनों पक्षों ने सुनवाई में हिस्सा लिया। सुनवाई का अंत मैक्ग्रेगर को दोषी ठहराते हुए दंडित करने के फैसले पर खत्म हुआ। सुनवाई के दौरान मैक्ग्रेगर ने फ़ोन पर अपनी हरकत पर प्रतिक्रिया दी: “मैं उस घटना के लिए माफी मांगना चाहता हूँ। ये असामान्य घटना थी, जो घटी। मैंने गलत किया और उसके लिए मैं माफ़ी मांगने चाहता हूँ।" इसके बाद इस UFC सुपरस्टार ने ऑनलाइन जाकर UFC रोस्टर का अपमान किया:

(जितनी UFC फाइटरों को सैलरी नहीं मिलती, उससे ज्यादा मुझ पर जुर्माना लगा है) कमीशन के अनुसार, नैट डिएज ने इस घटना की शुरुआत की। वीडियो में उन्हें पहले बोटल फेंकते हुए देखा जा सकता है। इसके जवाब में मैकग्रेगर ने नैट डिएज की ओर 3 बोटलें और कैन फेंकी। कॉनर द्वारा फेंकी गयी एक बोटल सुरक्षाकर्मी को जा लगी और इस वजह से इस मामले ने तूल पकड़ा और कॉनर को सजा सुनाई गई। पहले जुर्माना $300,000 करने के बारे में विचार किया गया था, लेकिन फिर मैक्ग्रेगर के वकील ने दलील कर के इसे $150,000 रुपए जुर्माना और 50 घन्टे की कम्युनिटी सर्विस करवाई। मैक्ग्रेगर के वकील ने मैक्ग्रेगर को निलंबित किए जाने के किसी भी तरह की दलील का विरोध किया क्योंकि इससे मैकग्रेगर दो वेट कैटेगरी में ख़िताब जीतनेवाले पहले फाइटर बनने से चूक जाएंगे। लेकिन कमीशन ने इस तरह के किसी सजा का विचार नहीं किया था। डाइज़ की मीटिंग बाद में होगी, जिसकी घोषणा की जाएगी। लेखक: आदित्य पै, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor