UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मिर केविन ओवन्स से लड़ना चाहते हैं

WWE के मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवन्स को UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन, डेनियल कॉर्मिर ने एक रैसलिंग मैच के लिए चुनौती दी है। UFC अमेरिका में चलने वाला मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रमोशन है जिसके संचालक है डाना व्हाईट। इसकी स्थापना साल 1993 में की गई थी। इसके पीछे का मकसद था कम से कम नियमों के साथ प्रभवशाली मार्शल आर्ट्स करवाना। पिछले कुछ सालों से UFC की लोकप्रियता आसमान छू रही है और आज सबसे बड़ी MMA इंडस्ट्री बन चुकी है। WWE के कई स्टार्स UFC का हिस्सा बन चुके हैं। UFC 200 पर ब्रॉक लैसनर का मैच मार्क हंट के साथ था, सीएम पंक ने दो बार UFC 203 में अपने हाथ आजमाएं लेकिन 2 मिनट 15 सेकंड में मिकी गाल के हाथों मात खा बैठे। मौजूदा लाइट हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मिर जिन्होंने शनिवार को UFC 210 पर एंथनी जॉनसन के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया उन्हें WWE स्टार्स से काफी लगाव है। फाइटफूल के साथ एक इंटरव्यू में जब डेनियल कॉर्मिर से पूछा गया कि वो किसी WWE स्टार के साथ मैच लड़ना पसंद करेंगे तो, इसपर उन्होंने उत्तर दिया: “अगर UFC इसकी अनुमति दे तो मैं बिल्कुल लड़ना चाहूंगा। मुझे केविन ओवन्स पसन्द है। मैं उनके साथ एक मैच लड़ना पसंद करूँगा। मैं उनपर बहुत हमला करूँगा और मुझे पता है वो हार नहीं मानेंगे।" ब्रैंडन हावर्ड के साथ चल रहे इस इंटरव्यू में डेनियल कॉर्मिर ने सैथ रॉलिन्स के खिलाफ भी मैच लड़ने की इच्छा जताई। “सैथ रॉलिन्स इस समय कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर हैं और मेरे खास दोस्त भी हैं। इसलिए सैथ रॉलिन्स और केविन ओवन्स।" कॉर्मिर के जीत के बाद दोनों ने एक दूसरे को ट्विटर पर बढ़ाई दी जिससे उनकी दोस्ती सबके सामने आई:

वहीं केविन ओवन्स ने अब तक डेनियल कॉर्मिर की टिप्पणियों का कोई जवाब नहीं दिया है। दोनों रैसलर्स अपने अपने कंपनी के लिए करार कर चुके हैं, इसलिए शायद हम ये ड्रीम मैच देखने न मिले। केविन ओवन्स का ट्रांसफर स्मैकडाउन लाइव में हो चुका है और ऐसे में आगे क्या होता है वो देखना दिलचस्प बन जाता है। वहीं डेनियल कॉर्मिर के अगले मैच की घोषणा नहीं हुई है लेकिन संभावना है कि उनका अगला मुकाबला पूर्व लाइट हैवीवेट चैंपियन जॉन जोंस के साथ हो सकता है। हालांकि मैं यहां पर मैकग्रेगर या रॉउसी जैसे स्टार के साथ किसी WWE स्टार को लड़ते देखना चाहता हूँ, लेकिन ऐसा होने नहीं वाला। इसलिए अगर डेनियल कॉर्मिर वाला मैच भी हो जाये तो बहुत बड़ी बात है। हालांकि ये मैच में दोनों रैसलर्स उतने बड़े नहीं है, लेकिन UFC में अभी भी डेनियल कॉर्मिर का काफी नाम है। वैसे UFC और WWE द्वारा इक्कठे मैच करवाना गलती होगी लेकिन इससे पैसों की कमाई बहुत ज्यादा होगी। क्या पता पैसों को देखकर विंस मैकमैहन का ध्यान इस ओर आकर्षित हो जाये।