UFC 207 में शर्मनाक हार के बाद रोंडा राउज़ी का बयान सामने आया

पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउज़ी ने UFC 207 में वापसी की और उन्हें मौजूदा चैंपियन अमैंडा न्यूनिस के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ब्राजील की अमैंडा ने रोंडा राउज़ी को सिर्फ 48 सेकेंड के अंदर ही हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। रोंडा राउज़ी आखिरी बार ऑक्टागन में UFC 193 के दौरान नजर आईं थी, जहां उन्हें हॉली होम्स ने हराकर बैंटमवेट खिताब जीता था। 13 महीने बाद UFC में वापसी करने पर रोंडा को और बुरी हार का मुंह देखना पड़ेगा। पहले राउंड के पहले सेकेंड से ही अमैंडा, रोंडा पर हावी नजर आई और लगातार पंचों की बारिश करते हुए पूर्व बैंटमवेट चैंपियन को संभलने का मौका तक नहीं दिया। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक रोंडा राउज़ी ने इस हार के बाद ESPN से बात करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा और हार पर अपनी बात रखी। रोंडा ने कहा कि भविष्य के बारे में सोचने के लिए उन्हें फिलहाल थोड़े समय की जरुरत है। रोंडा ने कहा, "मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो अच्छे बुरे वक्त में मेरे साथ रहे। वापसी करते हुए जीतने पर ही मेरा फोकस बना हुआ था। लेकिन चाहे आप किसी भी चीज को पाने की कितनी भी मेहनत करें, कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसे आप सोचते हैं। मुझे काफी गर्व महसूस होता है UFC का विमेंस डिवीजन काफी आगे बढ़ चुका है। मुझे भविष्य के बारे में सोचने के लिए फिलहाल थोड़े समय की जरुरत है। मुझमे विश्वास रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया"। आपको बता दें कि UFC 193 में हॉली होम्स ने रोंडा राउज़ी को हराकर बैंटमवेट चैंपियनशिप जीती था। हॉली ने बहुत बड़ा उलटफेर किया था और वो रातों रात बड़ी स्टार बन गई थी। उसके बाद हॉली को मीशा टेट ने हराया। मीशा टेट को अमैंडा न्यूनिस ने हराकर बैंटमवेट खिताब अपने नाम किया। कल हुए UFC 207 में अमैंडा अपना खिताब बचाने में कामयाब रहीं। काफी समय से अटकलें सामने आई है कि रोंडा WWE में जा सकती हैं, ऐसे में वो इस बारे में क्या फैसला लेती हैं, ये सोचने वाली बात है।