[caption id="attachment_8516" align="alignnone" width="679"] रोंडा राऊज़ी[/caption] आज रोंडा राऊज़ी ने अपनी अगली लड़ाई की घोषणा कर दी है। उनकी अगली UFC फाइट हॉली होम से होगी। होम बैंटमवेट में आजतक कभी भी नहीं हारी हैं। अपने पिछले मैच के बाद सब लोग राऊज़ी के अगले मैच का इंतज़ार कर रहे थे। राऊज़ी ने अपने पिछले मैच में बैथे कॉरिया को मात्र 34 सेकंड में हरा दिया था। अपनी आखरी तीन फाइट्स को जीतने में उन्हे 1 मिनट 4 सेकंड लगे हैं। और उनकी पिछली सभी लड़ाइयाँ लगभग एक-तरफा रही। उनका अभी तक रिकॉर्ड भी 12-0 रहा है। होम ने अपनी पहली लड़ाई फरवरी 2015 को रैक्वेल पैनिंगटन से जीती थी, फिर उन्होने अगली लड़ाई जुलाई में मरियन रेनोय से जीती। इस बारे में ABC से बात करते हुए रोंडा ने कहा,"होम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। और उन्होने सभी प्रकार के प्लैटफ़ार्म पर ये साबित किया है। मुझे ऊमीद है की ये मैच भी काफी करीबी होगा।"