'रोंडा राउज़ी के UFC में फिर से वापसी करने के 50-50 चांस'

पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी़ को UFC 207 में अमैंडा न्यूनिस के हाथों शर्मनाक हार के उनके भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे, इस बीच रोंडा के न्यूट्रिशयन कोच का मानना है कि रोंडा की वापसी के दरवाजे अभी बंद नही हुए हैं। रोंडा राउजी़ के न्यूट्रिशयन कोच माइक डोल्से रोंडा के साथ काफी सालों से साथ हैं। MMA के सोमवार के संस्करण में एरियल हेलवानी से बात करते हुए रोंडा के न्यूट्रिशयन कोच माइक डोल्से ने कहा, कि उनका मानना कि रोंडा के लिए UFC में वापसी करने का 50-50 मौका है और उन्हें इस बात की कोई हैरानी नही होगी। डोल्से ने कहा, “मुझे किसी भी तरह से आश्चर्य नहीं होगा, मुझे यकीन है कि यह प्रासंगिक है। अगर रोंडा वापसी करने के लिए हां कहती हैं तो मै तैयार हूं। फिर चाहे वो वीकेंड ब्रॉक या फिर 4 जुलाई के लिए हो। मुझे जरा भी हैरानी नही होगी अगर वो कहती हैं, "मैंने मिक्स्ड़ मार्शल आर्ट में बहुत सारी चीजें की हैं। इस खेल में एक लेजेंड के रुप में रिटायर हो रही हूंं"। उनके न्यूट्रिशन कोच ने कहा कि सच कहूं तो मेरा मानना यही है कि अब रोंडा के लिए 50-50 मौका हैं” आपको बता दे कि पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी़ ने UFC 207 में अमैंडा न्यूनिस के हाथों केवल 48 सेकेंड में टाइटल फाइट गंवा दी थी। रोंडा ने नवंबर 2015 में होली होम्स के खिलाफ UFC 193 के दूसरे राउंड में UFC वुमेन बैंटमवेट टाइटल गंवा दिया था। माइक डोल्से ने यह भी कहा कि रोंडा की वापसी में कुछ समय लग सकता है, मुझे पता है कि रोंडा जानती है कि उन्हें क्या करना हैं वह इस बारें में सोचनें के लिए समय देना चाहती हैं। डोल्से ने इस बात का मजाक उड़ाया कि जो लोग कह रहे थे कि रोंडा इस फाइट के लिए तैयार नहीं थी। डोल्से ने साथ ही यह भी कहा कि "यही कारण है कि जो एथलीट के समर्पण को दर्शाता है, जब आप एक एथलीट होते है तो आपके पास कोई बहाना नहीं होना चाहिए। आपको प्रशिक्षण दिया जाता है और पूरा मौका दिया जाता हैं आपकी फाइट के लिए। हाल ही में रोंडा की मां ने यह बयान दिया था कि वह रोंडा को रिटायर होते देखना चाहती है।

Edited by Staff Editor