UFC 202, 21 अगस्त 2016: कॉनर मैक्ग्रेगर ने नेट डिएज को हराकर अपना बदला लिया

tim

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप 202 यानी UFC 202 अमेरिका के लॉस वेगास के टी मोबाइल एरिना में हुई। इसे UFC 202: कॉनर Vs नेट डिएज 2 नाम दिया गया। ये मैच कॉनर मैक्ग्रेगर और नेट डिएज के बीच रीमैच है। इससे पहले इन दोनों ही फाइटर्स का सामना UFC 196 में हुआ था, जहां जीत नेट डिएज के हाथ लगी थी। उन्होंने सबमिशन के जरिए जीत हासिल की। दुनिया भऱ में कॉम्बैट स्पोर्ट्स और प्रो रैसलिंग के फैंस इस फाइट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कॉनर UFC के जाने माने फाइटर्स में से हैं। हाल में कॉनर मैक्ग्रेगर ने WWE और उसके सबसे बड़े स्टार के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए थे। जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे। इसके अलावा UFC 202 में काफी सारे मैच हुए। आइए सभी मैचों के रिजल्ट देखते हैं। # टिम मीन्स Vs सबाह होमासी 32 साल के अमेरिकी MMA फाइटर टिम मीन्स का सामना 27 साल के हमवतन सबाह होमासी के साथ हुआ। सबाही होमासी UFC में अपना डैब्यू कर रहे थे। फाइट की शुरुआत में पहले राउंड में टिम मीन्स ने अच्छे पंच और नीज़ की मदद से बढ़त बनाई। टिम के लगातार वार की वजह से सबाह होमासी को चोट लग गई और खून बहने लगा। दूसरे राउंड में भी टिम मीन्स का दबदबा देखने को मिला और उन्हें डैब्यू मैच खेल रहे सबाह होमासी को टैक्नीकल नॉकआउट के जरिए हराया। # ह्यून हू लिन और माइक पैरी UFC 202: Lim v Perry UFC की अगली फाइट में कोरिया के ह्यून हू लिन का सामना UFC डैब्यू कर रहे माइक पैरी के साथ हुआ। 2012 में UFC जॉइन करने वाले कोरियन फाइटर ह्यून हू लिन पर माइक पैरी ने लगातार एक के बाद कई पंच लगाए और उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया। पैरी ने शानदार डैब्यू करते हुए पहले ही राउंड में लिन को टैक्नीकल नॉकआउट के जरिए हराया। # डोनाल्ड कैरोनी Vs रिक स्टोरी UFC 202: Story v Cerrone UFC के जाने माने औऱ फैंस के बीच काफी फेमस अमेरिका के डोनाल्ड कैरोनी का सामना अपने ही देश के रिक स्टोरी के साथ हुआ। पहले राउंड की शुरुआत में रिक स्टोरी ने डोनाल्ड कैरोनी पर अच्छे पंच लगाए। लेकिन अपनी लोकप्रियता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए डोनाल्ड कैरोनी ने शानदार वापसी की और रिक पर लगातार पंच बरसाए। पहले राउंड में दोनों ने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की। दूसरे राउंड में डोनाल्ड कैरोनी ने टैक्नीकल नॉकआउट के जरिए रिक स्टोरी को हराया। # एंथनी जॉनसन Vs ग्लवर टेशीरा UFC 202: Johnson v Teixeira दिग्गज अमेरिकी UFC फाइटर एंथनी जॉनसन का ब्राजील के ग्लवर टेशीरा के साथ हुआ। पहले राउंड की शुरुआत में ही एंथनी जॉनसन ने ग्लवर टेशीरा को पंच मारा और सिर्फ 13 सेकेंड के अंदर ही ये फाइट नॉकआउट के जरिए की। फैंस को एंंथनी जॉनसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो थी, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो इतनी जल्दी और आसानी से मैच जीतेंगे। # कॉनर मैक्ग्रेगर Vs नेट डिएज़ UFC 202: Diaz v McGregor 2 UFC 202 के मेन इवेंट में आयरलैंड और UFC के सबसे फेमस फाइटरों में से एक कॉनर मैक्ग्रेगर और अमेरिका के नेट डिएज का आमना सामना हुआ। दोनों ही फाइटरों ने पहले राउंड में संभलकर शुरुआत की और एक दूसरे के मूव्स को समझने की कोशिश की। पहला अच्छा वार मैक्ग्रेगर ने किया, जिसके बाद नेट डिएज़ नीचे गिर गए। पहले राउंड में मैक्ग्रेगर, नेट डिएज़ पर हावी नजर आए। दूसरे राउंड में दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे पर पंच और नीज़ मारे। हावी नजर आ रहे कॉनर पर नेट पर वापसी करते हुए अच्छे पंच लगाए। तीसरे राउंड के आखिरी पलों में नेट ने कॉनर को ऑक्टागन के कॉर्नर में ले जाकर जबरदस्त तरीके से एक के बाद एक मुक्कों की बारिश सी कर दी। मैक्ग्रेगर पर थकान का साफ असर दिखाई दे रहा था। चौथे और पांचवे राउंड में कॉनर और नेट ने अच्छे वार किए। जिसकी वजह से फैसला रैफरी ने लिया और कॉनर मैक्ग्रेगर को विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद कॉनर मैक्ग्रेगर ने कहा, "किंग इज बैक"।