अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पीपीवी इवेंट UFC 223, 7 अप्रैल 2018 को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन शहर से लाइव आया। शो के मेन इवेंट में खबीब नर्मागोमेडोव और अल लकिंटा के बीच शानदार मैच देखने को मिला। इसके अलावा मैच कार्ड में काफी बदलाव देखने को मिले।
221 में हुए फाइट्स के नतीजे
खबीब नर्मागोमेडोव vs अल लकिंटा (लाइटवेट)
खबीब नर्मागोमेडोव ने अल लकिंटा को एकतरफा फैसले से (50-44, 50-43, 50-43) से हराया। यह मैच पांच मिनट तक चला।
रोज़ नामायूनस vs जोआना जेचैक (स्टॉवेट)
रोज़ नामानयूनस ने एकतरफा फैसले से (49-46, 49-46, 49-46) से जोआना जेचैक को हराया।
रेनेेटो मोइकानो vs केल्विन काटर (फैदरवेट)
रेनेटो मोइकानो ने केल्विन काटर को एकतरफा फैसले से (29-28, 30-27, 30-27) से हराया।
जेबिट मागोमेडश्रीपोव vs काइल बिचनिएक (फैदरवेट)
जेबिट मागोमेडश्रीपोव ने एकतरफा फैसले (29-28, 30-27, 30-27) से काइल बिचनिएक को हराया।
क्रिस ग्रूट्ज़माशर vs जो लॉजन
क्रिस ग्रूट्ज़माशर ने दूसरे ही राउंड में जो लॉजन को टेक्निकल नॉक आउट के जरिए हराया।
Edited by Staff Editor