PUBG Mobile की तरह 5 मोबाइल गेम्स जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile इस समय भारत में बैन है लेकिन इसकी वापसी की घोषणा काफी समय पहले हो गई थी। अबतक गेम रिलीज नहीं हुआ है। मार्किट में कई गेम्स है, जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं।


PUBG Mobile की तरह 5 मोबाइल गेम्स जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं

#5 Garena Free Fire

Garena Free Fire (Image via Wallpaper Cave)
Garena Free Fire (Image via Wallpaper Cave)

PUBG Mobile बैन के बाद कई सारे भारतीय प्लेयर्स ने Garena Free Fire खेलना शुरू किया है। इस गेम में 50 खिलाडी रहते हैं और एक मैच 15 मिनट तक चलता है। इसमें ढेरों कैरेक्टर्स मौजूद है। आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।


#4 Call of Duty: Mobile

Call of Duty: Mobile (Image via CNet)
Call of Duty: Mobile (Image via CNet)

Call of Duty: Mobile एक प्रसिद्ध गेम है। इस गेम को PUBG Mobile की तरह ढेरों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इसके ग्राफिक्स और साउंड इफेक्ट्स शानदार है। आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।


#3 ScarFall: The Royale Combat

ScarFall: The Royale Combat (Image via GameScott, YouTube)
ScarFall: The Royale Combat (Image via GameScott, YouTube)

ScarFall: The Royale Combat पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। इस गेम में PUBG Mobile की तरह अनुभव मिलता है। साथ ही यहां कई सारे खास फीचर्स मौजूद है और आप तीन बार स्पॉन हो सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile Global Championship 2020 फाइनल्स में सबसे ज्यादा किल्स करने वाले 10 खिलाडी


#2 Battle Royale 3D – Warrior63

(Image via perezzdb channel, YouTube)
(Image via perezzdb channel, YouTube)

PUBG Mobile की तरह ही Battle Royale 3D – Warrior63 में खिलाडियों को अंत तक सर्वाइव करते हुए जीत दर्ज करनी होती हैं। साथ ही आपको यहां कई तरह के हथियार और गाड़ियां मिल जाती हैं। आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।


#1 Free survival: fire battleground

(Image via Nice Gamer, YouTube)
(Image via Nice Gamer, YouTube)

अगर आपको हल्के ग्राफिक्स के बावजूद PUBG Mobile के करीब गेम का अनुभव चाहिए तो आप इसे ट्राय कर सकते हैं। इसमें स्टोरी मोड मौजूद है। साथ ही इसे ऑफलाइन खेला आ सकता है और इसके कंट्रोल्स भी बेहतर है। आप यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile Global Championship में किन-किन खिलाडियों को इनाम मिलें?

Edited by Ujjaval E-Sports