Battlegrounds Mobile India(BGMI) के अर्ली एक्सेस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकरी 

Battlegrounds Mobile India गेम का साइज लगभग 721MB का है(Image Credit: sportskeeda)
Battlegrounds Mobile India गेम का साइज लगभग 721MB का है(Image Credit: sportskeeda)

Battlegrounds Mobile India गेम की आधिकारिक लिंक डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

ये बैटल रॉयल गेम का साइज लगभग 721MB का है। इस समय PUBM Mobile का पूरा डेटा ट्रांसफर करने के लिए डेवेल्पर्स काम कर रहे हैं, सोशल मिडिया से पता चलता है इस समय 80% डेटा ही ट्रांसफर हो रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India (BGMI) अर्ली एक्सेस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकरी पर नजर डालने वाले हैं।


Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम के अर्ली एक्सेस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकरी

youtube-cover

नोट: Battlegrounds Mobile India के अर्ली एक्सेस को डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों को बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा।

Battlegrounds Mobile India के अर्ली एक्सेस को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: BGMI के बीटा प्रोग्राम से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

स्टेप 2: खिलाड़ियों को "Download it on Google Play" बटन पर क्लिक करना होगा। ये Battlegrounds Mobile India के आधिकारिक पेज पर मौजूद है।

अगर खिलाड़ी डायरेक्ट पेज पर जाना चाहता है तो यहां क्लिक करें।


ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India: लॉन्च इवेंट के मिशन्स और इनामों की आधिकारिक जानकारी प्ले स्टोर पर सामने आई


इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें, Battlegrounds Mobile India डाउनलोड होने लग जाएगा
इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें, Battlegrounds Mobile India डाउनलोड होने लग जाएगा

स्टेप 3: उसके बाद खिलाड़ी को "इंस्टॉल" बटन पर क्लिक करना होगा, डाउनलोड होने लग जाएगा।

स्टेप 4: BGMI का अर्ली एक्सेस इंस्टॉल हो जाएगा। उसके बाद खिलाड़ी जब गेम शुरू करेगा, तो दो रिसोर्स पैक देखने को मिलेंगे, अपनी पसंद से किसी एक का चयन करें।

रिसोर्स पैक को डाउनलोड करना होगा
रिसोर्स पैक को डाउनलोड करना होगा

स्टेप 5: एकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करें और गेम का मजा ले।

नोट: खिलाड़ियों को एक बात का ध्यान रखना होगा, BGMI का साइज 710 MB का है तो स्टोरेंज में खाली जगह होनी चाहिए, वरना खिलाड़ियों के मोबाइल में गेम रन नहीं करेगा और एरर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Antonio कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

Edited by Sawan E-Sports