Battlegrounds Mobile India (BGMI) vs Garena Free Fire: दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 5 समानताएं 

BGMI vs Garena Free Fire 5समानताएं
BGMI vs Garena Free Fire 5समानताएं

Battlegrounds Mobile India का अर्ली एक्सेस 17 जून को सामने आया था, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी खुशी की बात रही है। इसके आलावा Garena Free Fire ने भी OB28 कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। लेकिन, खिलाड़ियों के लिए कन्फ्यूज की बात यह है की तीन बैटल रॉयल गेम्स में से किसका चयन करें। जैसे Battlegrounds Mobile India, Garena Free Fire और COD है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम Free Fire vs BGMI के बारे में 5 समानताएं पर नजर डालने वाले हैं।


Battlegrounds Mobile India (BGMI) vs Garena Free Fire: दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 5 समानताएं

1) गेमप्ले स्टाइल

गेमप्ले स्टाइल
गेमप्ले स्टाइल

दोनों बैटल रॉयल गेम्स के गेम प्ले स्टाइल लगभग एक समान है। हवाई जहाज से खिलाड़ी पैरासूट का इस्तेमला करके मैदान पर उतरता है। लेकिन, Free Fire में 50 प्लेयर्स उतरते हैं वहीं Battlegrounds Mobile India में 100 प्लेयर्स उतरते हैं।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India: 'Server is busy, restrict-area' एरर के बारे में पूरी जानकारी


2) वॉइस चैट फीचर्स

youtube-cover

वॉइस चैट का फीचर्स दोनों गेम्स में मौजूद है, जिसका उपयोग करके लॉबी में मौजूद टीममेट्स से बात कर सकते हैं। इसके आलावा ये दुश्मन को मारने के लिए काफी मददगार है, रश करने से पहले टीममेट्स को बता सकते हैं।


3) रॉयल पास और एलीट पास

रॉयल पास और एलीट पास
रॉयल पास और एलीट पास

Battlegrounds Mobile India और Garena Free Fire दोनों गेम्स टियर और रैंक पर आधारित है। जिसे रॉयल पास और एलीट पास भी कहाँ जाता है। इन पास को करेंसी का इस्तेमला करके खरीद सकते हैं, जिसमें काफी सारे इनाम और आइटम्स मौजूद होते हैं।


4) इन-गेम इवेंट

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India का इस समय अर्ली एक्सेस देखने को मिला है, लेकिन जल्दी ही गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड आने के बाद इवेंट्स भी जोड़े जाएंगे। उनका उपयोग कर कम कीमत में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए इवेंट्स जोड़ते रहते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं।


5) इन-गेम परचेस

बीटा वर्जन में खरीदे गए US को BGMI में ट्रांसफर किया जाएगा
बीटा वर्जन में खरीदे गए US को BGMI में ट्रांसफर किया जाएगा

Battlegrounds Mobile India का इस समय बीटा वर्जन मौजूद है, प्लेयर्स जो भी आइटम्स खरीदेंगे उनको BGMI में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इन-गेम करेंसी का उपयोग करके काफी आइटम्स खरीद सकते हैं। Free Fire की इन-गेम करेंसी डायमंड्स है।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India(BGMI) के 5 सबसे शानदार यूट्यूबर्स

Edited by Sawan E-Sports