इन देशों में अबतक PUBG Mobile पर से हट चुका है बैन

Image credits: uhdpaper.com
Image credits: uhdpaper.com

PUBG Mobile को कुछ समय पहले भारत में बैन करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद भारत के सभी लोगों ने इस बैन को देश के हित में स्वीकारा। साथ ही हर कोई गेम के अनबैन होने का इंतजार कर रहा है। PUBG Corp ने बताया है कि वो इस गेम को भारत में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए हिन्दुस्तान काफी बड़ा मार्किट है।

इसके पहले दो ऐसे देश है जहां PUBG Mobile को बैन किया गया लेकिन बाद में इस गेम ने वापसी की। इसलिए हम उन देशों में हुए बैन और इसके कारण के बारे में बात करने वाले हैं।

इन देशों में PUBG Mobile पर से हट चुका है बैन

1) पाकिस्तान

Image credits: ThePrint.in
Image credits: ThePrint.in

PUBG Mobile के पड़ोसी पाकिस्तान के साथ कुछ विवाद रहे हैं। जुलाई 2020 में इमरान खान की सरकार ने ये निर्णय लिया क्योंकि इससे उनके देश के जवान लोगों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही बताया गया कि इससे टाइम खराब होता है और मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य खराब होता है। इस चीज़ के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध हुआ। इसके बाद 30 जुलाई को बैन को हटा दिया गया और एक बार फिर PUBG Mobile पाकिस्तान में उपलब्ध हो गया।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के पूरी दुनिया में मौजूद सारे वर्जन की लिस्ट

2) नेपाल

Image credits: PUBG
Image credits: PUBG

अप्रैल 2019 में Nepal Telecommunications Authority ने निर्णय लिया कि PUBG Mobile पर देश में बैन लगाया जाएगा। उन्होंने गेम द्वारा पड़ रहे खराब प्रभाव का कारण बताया। इसके साथ ही बताया गया कि इस गेम की लत लग जाती है। हालांकि, कुछ ही हफ्ते बाद कोर्ट ने तय किया कि PUBG Mobile पर बैन का कोई अर्थ नहीं है। अब नेपाल में गेम चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite किन-किन देशों में उपलब्ध है?