Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) के लिए आसानी से प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Battlegrounds Mobile India
Battlegrounds Mobile India

PUBG Mobile के प्रशंसक काफी समय से Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत का इंतजार कर रहे थे। अब आखिर Krafton ने बड़ी घोषणा कर दी है और अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, उन्होंने ऐलान किया और बताया कि Krafton द्वारा रिलीज किये जाने वाले गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होंगे।

आप यहां क्लिक करते हुए पूरी घोषणा के बारे में पड़ सकते हैं। इसके साथ ही Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए एक टीजर भी सामने आया है। दरअसल, ये एक 17 सेकंड्स की क्लिप है:

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर लॉन्ग-रेंज में आसानी से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स


Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) के प्री-रजिस्ट्रेशन की हुई घोषणा, iOS प्लेयर्स को करना पड़ सकता है इंतजार

घोषणा के दौरान बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। असल में एप्पल ऐप स्टोर को लेकर कोई भी घोषणा देखने को नहीं मिली हैं। खैर, iOS के खिलाड़ियों के लिए निराश होने वाली बात नहीं है। गेम इन डिवाइस के लिए भी आएगा लेकिन उन्हें थोड़े सब्र की जरूरत है।

youtube-cover

एनाउंसमेंट में ये भी बताया गया था कि सिर्फ भारतीय मोबाइल गेमर्स को प्री-रजिस्टर करने पर इनाम मिलेगा। TSM Ghatak ने अपनी नई वीडियो में इनाम के बारे में बात की। हालांकि, Krafton ने किसी भी तरीके के इनाम को लेकर चर्चा नहीं की है लेकिन TSM Ghatak ने अंदाजा लगाया है कि ये असल में UC से लेकर स्किन तक कुछ भी हो सकता है।

खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर पर से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करते हुए Battlegrounds Mobile India के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को गूगल प्ले स्टोर में जाना है।

स्टेप 2: इसके बाद उन्हें प्री-रजिस्टर पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब खिलाड़ियों को 'इंस्टॉल व्हेन अवेलेबल; के विकल्प को चुनना है।.

जब लॉन्च के बाद गेम इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको Battlegrounds Mobile India एकाउंट में इनाम मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए 5 सबसे जबरदस्त और खास कैरेक्टर्स जिनका उपयोग किया जा सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now