PMIS 2020 के ऑनलाइन क़्वालीफैरस शुरू हो गए हैं और राउंड 1 का चौथा दिन अब समाम्प्त हो गया है। कुल 256 टीम्स ने पूरे इंडिया से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था एक बहुत बड़ा, 50 लाख का पूल प्राइज जीतने के लिए।
टीम्स को 16 ग्रुप्स में बांटा गया 16 टीम्स पर ग्रुप के हिसाब से। चौथे दिन में हमने अगले तीन ग्रुप्स को एक्शन में देखा था।
चौथे दिन में कुल 6 मैचेस खेले गए थे PMIS 2020 में। अब 9 और टीम्स अगले राउंड में अपनी जगह बना पाई हैं इस टूर्नामेंट के क़्वार्टर्फाइनल्स में। अब कुल क्वॉलिफिएड टीम्स की संख्या 36 हो गयी है।
PMIS 2020 ऑनलाइन क़्वालीफैरस के चौथे दिन की अंकतालिका
नतीजे देखने से पहले याद रखें की हर ग्रुप की टॉप तीन टीम्स अगले राउंड के लिए क़्वालीफाय हुई हैं हर ग्रुप से।
Match 10 की अंकतालिका
चौथे दिन के दसवे मैच के बाद, Oneshot Esports सबसे आगे रही पॉइंट्स टेबल में 42 पॉइंट्स और एक चिकन डिनर के साथ। इनके पीछे थी टीम I AM और टीम Inside OuT , 37 और 30 पॉइंट्स के साथ।
Match 11 की अंकतालिका
चौथे दिन के ग्यारवे मैच के बाद, Initiative Esports पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे चल रही है 41 पॉइंट्स और एक चिकन डिनर के साथ। इनके पीछे थी टीम्स Tene8 Masters और Gods Reign , 37 और 31 पॉइंट्स के साथ।
Match 12 की अंकतालिका
चौथे दिन के फाइनल मैच के बाद, TGW Official ने अपने लिया पहला स्थान पक्का किया था पॉइंट्स टेबल में
38 पॉइंट्स के साथ। इनके पीछे थी Mad Scientists Esports और Formation X , 37 और 36 पॉइंट्स के साथ।
PMIS 2020 के क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालिफाइड टीम्स
जैसा की हमने पहले बताया था, 9 टीम्स चौथे दिन के बेहतरीन एक्शन के बाद अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर पाई हैं। यह लिस्ट है उन टीम्स की जो अगले राउंड में पहुंची हैं :
Oneshot Esports
I Am
Inside Out
Initiative esports
Tene8 Masters
Gods Reign
TGW Official
Mad Scientist Esports
Formation X
PMIS 2020 के ऑनलाइन क्वालीफायर्स शुरू हुए थे 17 जून को और यह चलेंगे पांच दिन तक। ऑनलाइन क्वालीफायर्स के बाद, क्वार्टर फाइनल्स खेले जाएंगे 64 टीम्स के साथ।
PUBG Mobile फैंस इस टूर्नामेंट को लाइव देख सकते हैं PUBG Mobile इंडिया के यूट्यूब चैनल पर।