PMIS 2020 : क्वार्टर फाइनल्स के तीसरे दिन की अंकतालिका 

PMIS 2020 Day 3 Quarter-Finals points table
PMIS 2020 Day 3 Quarter-Finals points table

PMIS 2020 (PUBG Mobile इंडिया सीरीज 2020) के क्वार्टर फाइनल्स का तीसरा दिन भृस्पति को खत्म हो गया था। 64 टीम्स , जो PMIS 2020 के पिछले स्टेज से क्वालिफाय हुई थी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं अगले स्टेज में जगह पाने के लिए और 50 लाख का बड़ा पूल प्राइज अपने नाम करने के लिए। टीम्स को 4 ग्रुप्स में बांटा गया 16 टीम्स पर ग्रुप के हिसाब से। PMIS के तीसरे दिन ग्रुप C को एक्शन में देखा गया था।

क्वार्टर फाइनल्स के तीसरे दिन 6 मैचेस खेले गए थे। दिन के आखिर में, 8 टीम्स ने अपनी जगह बनाई अगले स्टेज में टूर्नामेंट के जो है सेमीफाइनल्स PMIS 2020 का।

Inside Out, 4Ace Esports और TSM-Entity ऊपर के तीन स्पॉट्स अपने नाम कर पाई थी 102 पॉइंट्स , 89 पॉइंट्स और 86 पॉइंट्स के साथ।

PMIS 2020 ऑनलाइन क्वालीफायर्स के तीसरे दिन की अंकतालिका

PMIS 2020 Day 3 Quarter Finals points table (9-16)
PMIS 2020 Day 3 Quarter Finals points table (9-16)

नतीजे देखने से पहले यह ध्यान रखें की पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीम्स अगले राउंड के लिए क्वालिफाय हुई हैं जो सेमीफाइनल्स हैं।

यह है अंकतालिका तीसरे दिन के बाद की :

#1 Inside out - 102 पॉइंट्स

#2 4Ace Esports - 89 पॉइंट्स

#3 TSM Entity - 86 पॉइंट्स

#4 LiveCraft Esports - 82 पॉइंट्स

#5 Strong Hold - 78 पॉइंट्स

#6 DarkTangent Esports - 66 पॉइंट्स

#7 Team Xpert - 62 पॉइंट्स

#8 Revenge Esports - 51 पॉइंट्स

#9 MAD Scientist Esports - 50 पॉइंट्स

#10 Vendetta Esports - 40 पॉइंट्स

#11 Max Fault - 37 पॉइंट्स

#12 Team Bope - 31 पॉइंट्स

#13 The Godfathers - 28 पॉइंट्स

#14 Shivaye Esports - 27 पॉइंट्स

#15 Nomads Official - 18 पॉइंट्स

#16 Shikari eSports - 17 पॉइंट्स

PMIS 2020 क्वार्टर -फाइनल्स चार दिन तक चलेंगे और इसमें 56 क्वॉलिफिएड टीम्स और 8 इन्वाइटेड टीम्स हिस्सा ले रही हैं। यह 64 टीम्स एक दुसरे के खिलाफ लड़ेंगी चार दिन, ग्रुप्स के हिसाब से। 8 टीम्स हर ग्रुप से अगले राउंड के लिए क्वालिफाय होंगी।

PUBG Mobile के फैंस यह टूर्नामेंट लाइव देख सकते हैं PUBG MOBILE के यूट्यूब चैनल पर।

youtube-cover
Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications