PUBG MOBILE के नए सीजन के चलते अब खिलाड़ियों में स्किन्स पाने की इच्छा और बढ़ती जा रही है। यह स्किन्स खिलाड़ियों को बहुत आकर्षित करती हैं लेकिन यह हर बार फ्री नहीं होती। एक्सकलसुवे स्किन्स हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को UC का इस्तेमाल करना होता है और सब यह UC नहीं खरीद पाते।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कुछ तरीके जिनसे आप यह स्किन्स हासिल कर सकते हैं फ्री में।
फ्री स्किन्स हासिल करने के तरीके PUBG MOBILE में :
#1 इवेंट्स :
PUBG वाले वक़्त वक़्त पर नए इवेंट्स निकालते रहते हैं जिनमे आपको कोई दिया हुआ कार्य पूरा करने पर स्किन्स मिलती हैं। यह इवेंट्स रीजन के हिसाब से होते हैं और VPN का इस्तेमाल करना अपनी लोकेशन छुपाने के लिए गलत काम होगा।
#2 रिडीम कोड्स
PUBG MOBILE वाले यह रिडीम कोड्स काफी बार निकालते हैं अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ज़्यादातर किसी फेस्टिवल या किसी पार्टनरशिप के समय। यह कोड्स अनलिमिटेड नहीं होते इसीलिए इनका इस्तेमाल जल्दी करना ज़रूरी माना जाता है।
#3 रॉयल पास
खिलाड़ी RP के मिशंस पूरे कर के भी यह स्किन्स हासिल कर सकते हैं। यह मिशंस पूरे करने आपकी रैंक भी बढ़ती है और कभी कभी फ्री पास में आपको स्किन मिल जाती है। इस बार एक P92 Toy Alliance स्किन है RP के 50 लेवल पर।
#4 फ्री UC
खिलाड़ी कुछ साइट्स और ऍप्लिकेशन्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री UC हासिल करने के लिए। यह UC फिर वह इस्तेमाल कर सकते हैं आगे स्किन्स खरीदने के लिए।
यहाँ कुछ साइट्स और ऍप्स दिए गए हैं :
- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
- प्राइज रिबेल
- Idle -एम्पायर
- ग्रैब पॉइंट्स
यह कुछ तरीके हैं जिनके ज़रिये खिलाड़ी फ्री में स्किन्स जीत सकते हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो फ्री UC देने का वादा करते हैं UC जनरेटर का इस्तेमाल कर के। ऐसे सारे टूल्स नकली होते हैं और इनका इस्तेमाल करना अवैध माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने की वजह से आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है।