PUBG Mobile वाले अपना नया सीजन निकालने वाले हैं कुछ दिनों में ग्लोबल सर्वर्स पर। खिलाड़ी इस नए सीजन का बहुत उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं क्यूंकि इसमें बहुत से अच्छे ऑउटफिट्स और रिवार्ड्स होंगे सबके लिए। आने वाला नया सीजन आधारित होगा EGYPTIAN थीम पर और खिलाड़ी रॉयल पास खरीद सकते हैं या उसको अपग्रेड कर सकते हैं UC का इस्तेमाल कर के , जो PUBG कि इन गेम करेंसी है । सभी खिलाड़ियों को 100RP पर मिलने वाले ऑउटफिट का बेसब्री से इंतज़ार है।
इस आर्टिकल में हम PUBG MOBILE सीजन 14 के 100 RP ऑउटफिट के बारे में बताएंगे
सीजन 14 में खिलाड़ियों को बहुत अच्छे ऑउटफिट्स , वेह्किल और गन स्किन्स मिलेंगे अलग अलग लेवल पर। खिलाड़ियों को इलीट रॉयल पास या इलीट प्लस रॉयल पास खरीदना होगा इन ऑउटफिट्स को हासिल करने के लिए गेम में।
ऊपर दिए गए चित्र में , हम रैंक 100 में मिलने वाले दोनों मिथिक ऑउटफिट्स देख सकते हैं रॉयल पास के।
इसका यह मतलब है कि खिलाड़ियों के पास 100RP होने के बाद दो ऑउटफिट्स में से एक चुनने का मौका होगा। इन दोनों ऑउटफिट्स का नाम Avian Tyrant Set और Red Commander Set है। डेवेलपर्स ने सीजन 14 रॉयल पास के लिए एक ट्रेलर भी निकाला है। इस ट्रेलर में आप लोग बहुत सी नयी चीज़ें देख सकते है और उनमे से दो चीज़ें हैं नयी डाली गयी UAZ स्किन और एक Dacia skin भी। इलीट रॉयल पास खरीदने के लिए PUBG MOBILE में खिलाड़ियों को 600UC कि ज़रुरत पड़ेगी और वही इलीट प्लस रॉयल पास खरीदने के लिए उनको 1800UC कि ज़रूरत पड़ेगी और इसके साथ खिलाड़ी थोड़े ज़्यादा रिवार्ड्स अनलॉक कर पाएंगे।