PUBG MOBILE वालो ने एक नया इवेंट निकाला है जिसका नाम 1 UC बाउंटी रेड इवेंट है। इस इवेंट में खिलाड़ियों को एक UC खर्चनी होगी परमानेंट एक्सक्लूसिव इन गेम आइटम्स जीतने के लिए। यह इवेंट 19 जून तक चलेगा और हर खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकता है बाउंटी वाउचर्स खरीद कर। इस इवेंट की ख़ास बात यह है कि हर खिलाड़ी को परमानेंट स्किन नहीं मिलेंगी। खिलाड़ियों को अपने पसंद के रिवार्ड्स के ड्रा में हिस्सा लेना होगा और केवल लकी खिलाड़ियों को परमानेंट स्किन मिलेंगी।
PUBG Mobile 1 UC बाउंटी रेड इवेंट :
(इवेंट पीरियड : 29 मई 2020 से 19 जून 2020)
यहाँ इस इवेंट के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है :
1) खिलाड़ियों को एक आइटम सेलेक्ट कर के बाउंटी वाउचर खरीदना होगा 1 UC का इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए।
2) खिलाड़ी एक से ज़्यादा बाउंटी वाउचर भी खरीद सकता है एक आइटम के लिए।
3) जब खिलाड़ियों कि संख्या पूरी हो जाएगी, उसके बाद प्राइज निकाला जायेगा और एक लकी विजीट चुना जाएगा।
4) अगला राउंड एक के खत्म होते ही शुरू हो जाएगा और खिलाड़ियों को एक वाउचर के बदले 10UC या 2AG मिलेंगे।
5) अगर खिलाड़ियों की संख्या पूरी नहीं होती तो सिस्टम बचे स्पॉट्स भर कर रिजल्ट्स निकाल देगा ।
6) विजेताओं को कुछ समय रुकने के बाद रिवॉर्ड मिल जाएगा।
नोट: खिलाड़ियों को यह सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द मेल सेक्शन से अपना रिवॉर्ड कलेक्ट कर लें क्योंकि यह मेल कुछ समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं।
इस इवेंट में बहुत से रिवार्ड्स है जैसे AKM की स्किन , AWM स्किन, पांडा मास्क और बहुत कुछ। इसीलिए खिलाड़ी अपनी किस्मत ज़रूर आज़माएं इस इवेंट में।