PMIS 2020 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक लगभग सामने आई

PMIS 2020
PMIS 2020

PUBG Mobile India Series (PMIS 2020) के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। खिलाड़ी अपनी टीम के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 50 लाख रुपये की बड़ी रकम जीत सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने से पहले ध्यान रहे कि आपके पास प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूरे 4 खिलाड़ी मौजूद हो।

PMIS 2020: PUBG Mobile India Series के रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक

PUBG Mobile India Series से छोटी टीमों को आगे आने और प्रसिद्धि हासिल करने का मौका मिलता है। इस वजह से आपको जल्द ही इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। PMIS 2020 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 18 मई बताई जा रही है।

टीम के सारे सदस्यों की उम्र 16 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। PMIS 2020 के रजिस्ट्रेशन तक टीम के सारे खिलाड़ी PUBG Mobile में लेवल 20 या उससे ऊपर और प्लेटिनम V या उससे ऊपर होने चाहिए।

PMIS 2020 के नियमों पूरी जानकारी दी गयी है। आप PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

इन स्टेप्स का पालन करके आप अपनी स्क्वाड का PMIS 2020 में रजिस्ट्रेशन कर सकते है

  • PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर थोड़ा नीचे की ओर जाएं और 'Registration' के विकल्प पर क्लिक करें और फिर 'Register Now' के बटन पर क्लिक करें। आप सीधा रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जाएंगे।
  • सबसे पहले आपको टीम की जानकारी डालनी है जिसमें टीम का नाम, लोगो, टीम के मालिक का नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और शहर आदि चीज़ें डालनी है।
  • अब आप 'Next' पर क्लिक करें और कप्तान की जानकारी भरें। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों की जानकारी डालनी है।
  • रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए अंत में 'सबमिट' के बटन पर क्लिक करें।

अगर आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ गलती कर दी है तो आप PMIS 2020 के रजिस्ट्रेशन के खत्म होने से पहले बदलाव कर सकते हैं।

youtube-cover

आपको एक लिंक मिलेगी जिससे आप बदलाव करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत आ रही है तो आप PUBG Mobile India से support@pubgmobile.in पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?

Edited by Ujjaval E-Sports