Battlegrounds Mobile India (PUBG) कब तक लॉन्च होने वाला है?

भारतीय खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India (PUBG) इंतजार है
भारतीय खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India (PUBG) इंतजार है

भारतीय खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India (PUBG) गेम का लॉन्च होने का इंतजार है। Krafton के डेवेल्पर्स ने 18 मई से गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये हैं। यह गेम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है।

लेकिन, Krafton के डेवेल्पर्स ने गेम को लॉन्च करने की घोषणा अब तक नहीं की है। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India (PUBG) कब तक लॉन्च होने वाला है बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो भारतीय PUBG फैंस को Battleground Mobile India के बारे में पता होनी चाहिए


Battlegrounds Mobile India (PUBG) कब तक लॉन्च होने वाला है?

PUBG Mobile के कंटेंट क्रिएटर Ocean Sharma ने इस समय Battlegrounds Mobile India (PUBG) के बारे में Sportskeeda Esports पर कुछ जानकारी दी है। उन्होंने कहां भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 से 4 सप्ताह में पूरी हो जाएगी। उसके बाद गेम लॉन्च किया जा सकता है।

"जैसे की हमने पहले भी खिलाड़ियों को बताया है, मई के महीने में Battlegrounds Mobile India (PUBG) के बारे में दो बड़ी घोषणा देखने को मिली थी, Krafton के डेवेल्पर्स ने एंड्रॉइड वर्जन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन जारी किये हैं, लेकिन, iOS वर्जन के लिए कुछ जानकारी नहीं दी है।"
"मुझे यकीन है की गेम जून में लॉन्च किया जा सकता है। प्री-रजिस्ट्रेशन जल्द ही iOS के लिए जारी हो सकते है।"

youtube-cover

इस बिच GodNixon फेमस यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर ने कहां प्री-रजिस्ट्रेशन पुरे होने के 30 से 40 दिनों में गेम लॉन्च कर दिया जाएगा।

मेरे अनुसार Battlegrounds Mobile India (PUBG) गेम लगभग 30 दिनों में लॉन्च हो जाएगा।
 (Image via Battlegrounds Mobile India)
(Image via Battlegrounds Mobile India)

गेम के बारे में जानकारी आधिकारिक सोशल मिडिया पर डेवेल्पर्स देते रहते हैं, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स और प्ले स्टोर लिंक

Battlegrounds Mobile India (PUBG) लॉन्च होते ही सभी खिलाड़ियों के मोबाइल में ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा, जिस खिलाड़ी ने प्री-रजिस्ट्रेशन किया है।

Edited by Sawan E-Sports