11 मेडल्‍स के साथ भारत एशियाई ऑनलाइन शूटिंग में टॉप पर रहा

भारतीय निशानेबाजों ने 11 मेडल जीते
भारतीय निशानेबाजों ने 11 मेडल जीते

भारत के 24 सदस्‍यीय निशानेबाजी दल ने पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा मेडल जीते। भारतीय स्‍क्‍वाड ने आठ में से चार गोल्‍ड मेडल, दो सिल्‍वर मेडल और पांच ब्रॉन्‍ज मेडल जीते। इस तरह भारतीय निशानेबाजों ने कुल 11 मेडल जीते। भारत यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में 11 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शनिवार को कहा कि भारत ने इन 11 पदकों में चार स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीते। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत का 24 सदस्यीय दल उतरा था और एयर पिस्टल निशानेबाज तथा एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी स्वर्ण पदक विजेताओं में शामिल रहे।

इसके अलावा अन्य स्वर्ण विजेताओं में दिव्यांश सिंह पंवार (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल), कियान चेनाई (पुरुष ट्रैप) और राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप) शामिल रहीं। वहीं, अर्जुन बाबुटा (पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल) और श्रेयसी सिंह (महिला ट्रैप) ने रजत जीते जबकि मनु भाकर (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल), सरबजोत सिंह (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल), दीपक कुमार (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) पृथ्वीराज टोंडिमन (पुरुष ट्रैप) और मनीष कीर (महिला ट्रैप) ने कांस्य पदक जीते।

सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 588 का स्कोर बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने ईरान के जावद फोर्फी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता, जिन्होंने 587 का स्कोर किया और रजत पदक जीता। सरबजोत सिंह ने 582 के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। कुवैत शूटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 22 एशियाई देशों के 274 निशानेबाजों ने भाग लिया।

इस रोस्‍टर में कुल आठ इवेंट्स थे, जिसमें पिस्‍टल और राइफल प्रतियोगिता में फाइनल राउंड नहीं था। शॉटगन इवेंट में 150 बर्ड-मैच आयोजित कराए गए।

भारत के सौरभ चौधरी ने एशियाई ऑलनाइन शूटिंग चैंपियनशिप में किया धमाका

सौरभ चौधरी ने अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में नजर आए। उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में गोल्‍ड जीतने के लिए 100, 99, 97, 97, 97 और 98 का स्‍कोर किया। 18 साल के सौरभ चौधरी ने 588 अंक बनाकर गोल्‍ड मेडल हासिल किया। उन्‍होंने ईरान के जवाद फोरोघी को मात दी, जिन्‍होंने 587 अंकों के साथ सिल्‍वर मेडल हासिल किया। इसके बाद भारत के सरबजोत सिंह 582 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे और उन्‍होंने ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल किया।

एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप्‍स भारतीय शूटरों के लिए साल भर में पहली प्रतियोगिता नहीं है। अब सभी निशानेबाज नई दिल्‍ली में 18-29 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेंगे। बता दें कि भारतीय निशानेबाजों के लिए यह मंच टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के लिए अच्‍छा साबित हो रहा है। भारतीय निशानेबाजों का ध्‍यान आगामी टोक्‍यो ओलंपिक्‍स पर लगा है। अभिनव बिंद्रा भी कह चुके हैं कि भारत के प्रत्‍येक शूटर में गोल्‍ड मेडल जीतने की क्षमता है। इससे सीख लेते हुए भारतीय शूटर्स निश्‍चित ही दमदार प्रदर्शन रखना चाहेंगे।

Edited by Vivek Goel