टोक्‍यो-बाउंड शूटिंग टीम में कोई बदलाव नहीं, ताजा फॉर्म के आधार पर होगा सेलेक्‍शन: एनआरएआई प्रमुख

एनआरएआई प्रमुख
एनआरएआई प्रमुख

नेशनल राइफल एसोएिशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) अध्‍यक्ष रणिंदर सिंह ने बुधवार को भरोसा दिलाया कि टोक्‍यो ओलंपिक-बाउंड भारतीय शूटिंग दल में कोई बदलाव नहीं होगा और मौजूदा आईएसएसएफ विश्‍व कप के दौरान कोटा हासिल करने वाले निशानेबाजों को ताजा फॉर्म के आधार पर चुना जाएगा। चिंकी यादव, रानी सर्नोबत और मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर स्‍पोर्ट्स पिस्‍टल इवेंट में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्‍थान पर रहीं। ऐसा शूटिंग विश्‍व कप के इतिहास में भारत के साथ पहली बार हुआ है।

वहीं 20 साल के एश्‍वर्य प्रताव सिंह तोमर ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सनसनीखेज गोल्‍ड मेडल जीता। इस तरह डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्‍व कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। विश्‍व कप से पहले ऐसी बातें हो रही थीं कि कुछ कोटा जगह ओलंपिक बाउंड टीम के साथ स्‍वेप कर दिए जाएंगे, जिसमें चिंकी और एश्‍वर्य की जगह पर कोई स्‍पष्‍टता नहीं थी। रणिंदर ने कहा, 'ओलंपिक बाउंड टीम में मुझे किसी प्रकार के बड़े बदलाव नजर नहीं आते। मौजूदा फॉर्म के आधार पर खिलाड़‍ियों का चयन होगा। हालांकि, क्‍वालीफिकेशन चरण के दौरान स्‍केर को ध्‍यान रखा जाएगा। चयन समिति अगले सप्‍ताह टीम की घोषणा करेगी।'

48 घंटों में लेंगे बड़ा फैसला: एनआरएआई प्रमुख

एनआरएआई प्रमुख रणिंदर सिंह ने साथ ही जानकारी दी कि अगले महीने दिल्‍ली में होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप्‍स को भारत में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण स्‍थगित किया गया है। वैसे इस संबंध में अगले 48 घंटे में बड़ा फैसला लिया जाएगा। रणिंदर सिंह ने कहा, 'मौजूदा कोरोना वायरस लहर में हम कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल्‍स आयोजित नहीं करा सकते। मैं अपने निशानेबाजों की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकता हूं। यह संभव नहीं है। जल्‍द ही फैसला लिया जाएगा। नेशनल्‍स विभिन्‍न जगहों पर आयोजित हो सकता है, जैसे- एयर पिस्‍टल इवेंट पुणे में हो, हैदराबाद में एयर राइफल और पटियाला में शॉटगन इवेंट्स हो'

एनआरएआई प्रमुख ने साथ ही खुलासा किया है कि ओलंपिक कोटाधारी और हासिल करने के करीब वाले शूटर्स यूरोपीयन चैंपियनशिप्‍स में हिस्‍सा लेंगे, जो स्‍लोवेनिया में मई के अंत और जून की शुरूआत में होगी जिससे ओलंपिक तैयारियों को बल मिलेगा।

Edited by Vivek Goel