एशियाई जूनियर हैमर थ्रो चैंपियन आशीष जाखर डोपिंग मामले में 4 साल के लिए प्रतिबंधित

आशीष जाखर
आशीष जाखर

दो बार के एशियाई जूनियर हैमर थ्रो चैंपियन आशीष जाखर पर राष्‍ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है। हरियाणा के एथलीट, विश्‍व जूनियर फाइनलिस्‍ट आशीष जाखर मेथेडिएनोन के एंड्रोजन और एनाबॉलिक स्‍टेरॉयड के लिए डोप टेस्‍ट में विफल रहे। आशीष जाखर के प्रतिबंध का समय 21 अक्‍टूबर 2019 से शुरू हुआ, वो दिन जब उन्‍हें डोपिंग उल्‍लंघन में अंतिम रूप से प्रतिबंधित किया गया।

2018 में अंडर-20 वर्ल्‍ड में छठे स्‍थान पर रहने वाले आशीष जाखर पिछले सितंबर में पुणे में हुई अंतर सेवा एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में डोपिंग परीक्षण में पॉजीटिव पाए गए। जूनियर राष्‍ट्रीय रिकॉर्डधारी आशीष जाखर को जूनियर फेडरेशन कप में सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष एथलीट चुना गया था। वह पिछले साल अक्‍टूबर से निलंबन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मगर नाडा के अनुशासनात्‍मक पैनल ने हाल ही में उनकी सजा का समय तय किया जब आशीष जाखर समिति को राजी करने में नाकाम रहे कि उनके शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ की उपस्थिति पाई गई। एथलीट के पास एडीडीपी के फैसले को चुनौती देने का मौका होता है। वह नाडा के अपील पैनल (एडीएपी) में इस नतीने को चुनौती दे सकता है।

आशीष जाखर इस तरह लोकप्रिय हुए

आशीष जाखर तब चर्चा में आए जब उन्‍होंने 2018 फेडरेशन कप में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था। आशीष जाखर ने 6 किग्रा की लोहे की गेंद और चेन को अंडर-20 की प्रतिस्‍पर्धा में 75.04 मीटर की लंबी दूरी पर फेंका था। इसी साल जापान में आशीष जाखर ने 76.86 मीटर की लंबी दूरी पर थ्रो करते हुए एशियाई खिताब बरकरार रखा था।

आशीष जाखर के अलावा इन पर लगा प्रतिबंध

अन्‍य मामलों में देखें को 100 मीटर के राष्‍ट्रीय जूनियर एथलेटिक्‍स मीट चैंपियन प्रिंस चौधरी और 800 मीटर रनर राखी सिंह, जिन्‍होंने 2019 जूनियर नेशनल्‍स में अंडर-20 लड़की वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता था। दोनों को अनुशासनात्‍मक पैनल ने पहली बार डोपिंग उल्‍लंघन के कारण चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

जहां प्रिंस का बैन 21 जनवरी 2020 से शुरू हुआ, वहीं राखी का प्रतिबंध 15 जनवरी से शुरू हुआ। प्रिंस ने प्रतिबंधित पदार्थ मेथाडोन और स्‍टनोजोलोल व राखी के मूत्र सैंपल में स्‍टनोजोलोल पाया गया। दोनों इस वजह से डोपिंग टेस्‍ट में फेल हुए। नई डोप चीट की लिस्‍ट में नाडा ने प्रावधानिक रूप से दो प्रतिभाशाली एथलीट्स को निलंबित किया। इनके नाम हैं- शॉट पुटर प्रभ कृपाल सिंह (पदार्थ- मीटेनोलोन) और फेंसर अथोकपाम लेनिन (उत्‍तेजक पदार्थ)। दोनों ने इस साल भुवनेश्‍वर में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स में गोल्‍ड व सिल्‍वर मेडल जीते थे। दोनों को जुलाई से निलंबित किया गया है।

Edited by निशांत द्रविड़