India at Paralympics - बैडमिंटन में प्रमोद भगत, सुहास एल वाई और कृष्णा नागर ने फाइनल में प्रवेश किया, भारत के तीन और पदक पक्के हुए 

Tokyo Paralympics - सुहास एल वाई, कृष्णा नागर एवं प्रमोद भगत
Tokyo Paralympics - सुहास एल वाई, कृष्णा नागर एवं प्रमोद भगत

Tokyo Paralympics के बैडमिंटन सिंगल्स में भारत के प्रमोद भगत (SL3 सिंगल्स), सुहास एल वाई (SL4 सिंगल्स) और कृष्णा नागर (SH6 सिंगल्स) ने फाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए तीन और पदक पक्के कर लिए हैं। तीनों के पास अब स्वर्ण पदक जीतने का बेहतरीन मौका रहेगा।

दूसरी तरफ SL3 सिंगल्स में मनोज सरकार, SL4 सिंगल्स में तरुण ढिल्लों और मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 में प्रमोद भगत एवं पलक कोहली की सेमीफाइनल में हार हुई और अब उन्हें कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलना होगा।

SL3 सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने जापान के दाइसुके फुजिहारा को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्वर्ण पदक के लिए प्रमोद भगत का सामना ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के मनोज सरकार को 21-8, 21-10 से हराया। कांस्य पदक के लिए मनोज का सामना जापान के दाइसुके फुजिहारा के खिलाफ होगा।

SL4 सिंगल्स सेमीफाइनल में सुहास एल वाई ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेटियावान को 21-9, 21-15 से हराया। स्वर्ण पदक के लिए सुहास एल वाई का सामना फ्रांस के लुकास माज़ूर से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के तरुण ढिल्लों को 16-21, 21-16, 18-21 से हराया। कांस्य पदक के लिए तरुण ढिल्लों का सामना इंडोनेशिया के फ्रेडी सेटियावान के खिलाफ होगा।

SH6 सिंगल्स सेमीफाइनल में कृष्णा नागर ने ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूम्ब्स को 21-10, 21-11 से हराया। स्वर्ण पदक के लिए कृष्णा नागर का सामना हांगकांग के चुन मान काई से होगा।

मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 सेमीफाइनल में प्रमोद भगत एवं पलक कोहली को इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो एवं लीनी ओक्टीला को 21-3, 21-15 से हराया। कांस्य पदक के लिए प्रमोद भगत एवं पलक कोहली का सामना जापान के दाइसुके फुजिहारा एवं अकीको सुगीनो के खिलाफ होगा।

Tokyo Paralympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant