South Asian Games 2019: भारत ने पहले दिन 5 गोल्ड मेडल समेत जीते कुल 16 पदक

गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला बैडमिंटन टीम
गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला बैडमिंटन टीम

नेपाल में 13वें साउथ एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने खेल के पहले दिन 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 16 पदक अपने नाम किए। भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत पदक तालिका में नंबर 2 पायदान पर है। मेजबान नेपाल 15 गोल्ड समेत 24 पदकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।

भारत ने पहले दिन बैडमिंटन में टीम इवेंट में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किया। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने स्वर्ण पदक जीते। किंदबी श्रीकांत की अगुवाई में पुरुष टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 3-1 से हराया, वहीं महिला टीम ने भी श्रीलंका को ही मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

ट्रायथ्लोन में भी भारत को कई पदक मिले
ट्रायथ्लोन में भी भारत को कई पदक मिले

इसके अलावा ट्रायथ्लोन में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल भारत के खाते में आए। भारतीय ट्रायथलीट एम एन सीनीमोल ने पुरुष कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि बिश्वोरजीत श्रीखोम ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं महिला कैटेगरी में थौदम सरोजनी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

भारत ने दो गोल्ड मेडल समेत ताइक्वांडो में भी कई पदक जीते। पुरुषों के 17 से 23 वर्ष की कैटेगरी में लथलामुनापुइया, लालफकजुआला और डेनियल लालुह्मथांगा की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं इसी इवेंट में 23 साल से ऊपर की कैटगरी में रंजीत कुमार, सोयम चिंगलेंबा सिंह और लायश्राम [dकू सिंह की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

ताइक्वांडो में ही महिलाओं की 17 से 23 साल की कैटगरी में ममता कुमारी शाह, शिल्पा थापा और गीता यादव की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। व्यक्तिगत स्पर्धा की बात करें तो रूपा बायोर ने 17 से 23 साल की कैटगरी में और प्रजाकता प्रकाश ने 29 साल से ऊपर की कैटगरी में सिल्वर मेडल जीता। पुरुषों के व्यक्तिगत स्पर्धा में 23 से 29 साल की कैटगरी में राहुल जैन ने सिल्वर और 29 साल से ऊपर की कैटगरी में गंगफुंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। ताइक्वांडो की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में 23 से 29 साल की कैटगरी में गौरव सिंह और हर्षा सिंघा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं से 17 से 23 साल की कैटगरी में शिल्पा थापा और कुनाल कुमार की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता