South Asian Games 2019: पदक तालिका

भारत पदल तालिका में पहले पायदान पर रहा
भारत पदल तालिका में पहले पायदान पर रहा

नेपाल में 13वें साउथ एशियन गेम्स का समापन हो गया। 1 से 10 दिसंबर तक चले 13वें संस्करण में भारत ने साउथ एशियन गेम्स के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इस बार 174 गोल्ड मेडल, 93 सिल्वर और 45 कांस्य पदक समेत कुल 312 पदक जीते। दूसरे स्थान पर मौजूद मेजबान नेपाल ने अभी तक 51 गोल्ड मेडल समेत 206 पदक अपने नाम किए। श्रीलंका 40 गोल्ड समेत 251 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर रही। पाकिस्तान चौथे, बांग्लादेश पांचवे, मालदीव छठे और भूटान सातवें स्थान पर रहा।

आइए जानते हैं किस देश ने कितने मेडल जीते:

भारत: 174 गोल्ड, 93 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज समेत कुल 312 पदक

नेपाल: 51 गोल्ड, 60 सिल्वर और 95 ब्रॉन्ज समेत कुल 206 पदक

श्रीलंका: 40 गोल्ड, 83 सिल्वर और 128 ब्रॉन्ज समेत कुल 251 पदक

पाकिस्तान: 31 गोल्ड, 41 सिल्वर और 59 ब्रॉन्ज समेत कुल 131 पदक

बांग्लादेश: 19 गोल्ड, 32 सिल्वर और 87 ब्रॉन्ज समेत कुल 138 पदक

मालदीव: 1 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 5 पदक

भूटान: 7 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 20 पदक

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता