Tokyo Olympics - नौवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

Swimming - Olympics
Swimming - Olympics

Tokyo Olympics 2020 के नौवें दिन कुल मिलाकर 25 स्वर्ण पदक के लिए अलग अलग खेलों में मुकाबले हुए। नौवें दिन यूएसए एवं ऑस्ट्रेलिया ने 4-4, चीन ने 3, ग्रेट ब्रिटेन और इटली ने दो-दो और इजराइल, ब्राज़ील, बेल्जियम, क़तर, वेनेज़ुएला, फ्रांस, डेनमार्क, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, ROC और इक्वेडोर ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

आइये नज़र डालते हैं नौवें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले टीमों/खिलाड़ियों पर:

# यूएसए की तरफ से कैलेब ड्रेसेल (स्विमिंग 50मी फ्रीस्टाइल, टोक्यो ओलंपिक्स में पांचवां स्वर्ण पदक), रॉबर्ट फिंके (स्विमिंग 1500मी फ्रीस्टाइल), पुरुष 4*100 मी मेडले रिले स्विमिंग टीम और जैंडर शौफेले (गोल्फ) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एमा मैककियोन (स्विमिंग 50मी फ्रीस्टाइल, टोक्यो ओलंपिक्स में चार स्वर्ण सहित सात पदक), महिला 4*100 मी मेडले रिले, लोगान मार्टिन (साइकिलिंग BMX फ्रीस्टाइल) और मैथ्यू वर्न (सेलिंग लेजर) ने स्वर्ण पदक जीता।

# चीन की तरफ से गोंग लीजिआओ (महिला शॉट पुट), शी टिंगमाओ (डाइविंग 3मी स्प्रिंगबोर्ड) और चेन यूफेई (बैडमिंटन महिला सिंगल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से शार्लेट वर्थिंग्टन (साइकिलिंग BMX फ्रीस्टाइल) और मैक्स व्हीटलॉक (आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स पॉमेल हॉर्स) ने स्वर्ण पदक जीता।

# इटली की तरफ से मार्सेल जैकब्स (एथलेटिक्स पुरुष 100मी) और गियानमार्को टम्बेरी (पुरुष हाई जम्प संयुक्त विजेता) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) की तरफ से टेनिस मिक्स्ड डबल्स टीम (एंड्रे रुब्लेव एवं अनास्तासिया पाव्ल्युचेनकोवा) ने स्वर्ण पदक जीता।

# इजराइल के आर्टेम डोलगोप्याट (आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स फ्लोर) ने स्वर्ण पदक जीता।

# बेल्जियम की नीना डेरवेल (आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स अनइवेन बार्स) ने स्वर्ण पदक जीता।

# ब्राज़ील की रेबेका एंड्राडे (आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स वॉल्ट) ने स्वर्ण पदक जीता।

# फ्रांस की फेंसिंग पुरुष फॉयल टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

# वेनेज़ुएला की युलिमार रोजस (महिला ट्रिपल जम्प) ने स्वर्ण पदक जीता।

# डेनमार्क की ऐनी-मैरी रिन्डम (सेलिंग महिला लेजर) ने स्वर्ण पदक जीता।

# इक्वेडोर की नेसी डाजोमेस (वेटलिफ्टिंग 76kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# चेक रिपब्लिक की महिला डबल्स टेनिस टीम (बारबरा क्रेजिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा) ने स्वर्ण पदक जीता।

# जर्मनी के एलेक्जेंडर ज़्वेरेव ने टेनिस पुरुष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता।

# क़तर के मुताज एसा बारशिम (पुरुष हाई जम्प संयुक्त विजेता) ने स्वर्ण पदक जीता।

नोट - नौवें दिन के बाद चीन 24 स्वर्ण 14 रजत और 13 कांस्य पदक सहित 51 पदकों के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 20 स्वर्ण सहित 59 पदक के साथ यूएसए और तीसरे स्थान पर 17 स्वर्ण सहित 31 पदक के साथ जापान है।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant