Tokyo Olympics - मीराबाई चानू को मेडल जीतने के बाद मिला ये खास तोहफा

मणिपुर की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन देश को सिल्वर मेडल दिलाया
मणिपुर की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन देश को सिल्वर मेडल दिलाया

टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत के लिए वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देशभर के खेलप्रेमियों को खुशी दिला दी। चानू न सिर्फ वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं बल्कि 2000 ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद इस स्पर्धा में मेडल लाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं। जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए चानू ने कहा था कि वह सबसे पहले पिज्जा खाना चाहती हैं क्योंकि ट्रेनिंग की वजह से वो इससे दूरी बना कर रख रहीं थीं। ऐसे में पिज्जा बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक डोमिनोज ने चानू के लिए एक खास ऐलान किया है।

एक निजी चैनल को दिए इंटर्व्यू में चानू ने पिज्जा खाने की बात कही थी जिसके क्रम में डोमिनोज ने ये ऐलान किया
एक निजी चैनल को दिए इंटर्व्यू में चानू ने पिज्जा खाने की बात कही थी जिसके क्रम में डोमिनोज ने ये ऐलान किया

सिल्वर मेडल विजेता चानू के पिज्जा प्यार को देखते हुए पिज्जा कंपनी डोमिनोज ने तुरंत ट्विटर पर चानू को मेडल जीतने पर बधाई दी और जीवनभर कंपनी की ओर से उन्हें मुफ्त में पिज्जा देने का ऐलान किया। दरअसल जीत के बाद चानू एक निजी टीवी चैनल को इंटर्व्यू दे रहीं थीं , और ये पूछे जाने पर कि वह अब जीत के बाद क्या करेंगी, चानू ने बताया कि स्पर्धा के कारण दो दिन से उन्होंने खाना नहीं खाया था और अब वह सबसे पहले पिज्जा खाने वाली हैं। बस, डोमिनोज ने इसी के बाद ये ऐलान किया। इतना ही नहीं, मणिपुर के इम्फाल में डोमिनोज की टीम चानू के घर पिज्जा लेकर पहुंची।

इंफाल में चानू के परिवार के लिए डोमिनोज की टीम विशेष रूप से पिज्जा लेकर आई।
इंफाल में चानू के परिवार के लिए डोमिनोज की टीम विशेष रूप से पिज्जा लेकर आई।

दरअसल मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों से पहले ही ऐलान किया था कि वो टोक्यो में मेडल जरूर जीतकर लाएंगी और खेलों के पहले ही दिन इतिहास रचते हुए भारत की इस बेटी ने चांदी का तमगा अपने नाम कर लिया। मीराबाई चानू की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नामचीन हस्तियों ने उन्हें बधाई दी।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links