टेनिस की दुनिया के कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं जो अपने हुनर और काबीलियत के कारण तो आगे बढ़े ही, साथ ही उनकी सफलता का एक मुख्य कारण रहा उनका परिवार, जिसमें मौजूद रहे कई खिलाड़ी। आइए बात करते हैं पांच ऐसे मशहूर टेनिस प्लेयर्स की जिनके पास है 'स्पोर्टिंग बैकग्राउंड'।
Caroline Wozniacki डेनमार्क की कैरोलिन टेनिस में नंबर वन रैंकिंग की खिलाड़ी रह चुकी हैं। वो पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो बिना कोई 'ग्रैंड स्लैम' खिताब जीते, इस रैंकिंग पर पहुंची थीं। कुछ समय से WTA के मुकाबलों से बाहर चल रहीं कैरोलिन ने अब वापसी की है। उन्होंने WTA के एशियाई मुकाबलों में खासी सफलता हासिल की है। उन्होंने टोक्यो और हांगकांग के खिताब अपने नाम किए। फिलहाल कैरोलिन WTA रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं। उनके करियर की सफलता का सबसे बड़ा श्रेय जाता है उनके माता-पिता को, जो खुद भी खिलाड़ी रहे हैं। कैरोलिन के माता-पिता पोलैंड से आकर डेनमार्क में बसे थे। उनकी मां ऐना पोलैंड की वॉलीबॉल टीम की सदस्य रह चुकी हैं और कई बड़े टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं, उनके पिता फुटबॉल के खिलाड़ी रहे। इतना ही नहीं कैरोलिन का बड़ा भाई भी 'Danish FC' के लिए एसोसिएशन फुटबॉल खेलता है।
1 / 5
NEXT