टेनिस की दुनिया के कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं जो अपने हुनर और काबीलियत के कारण तो आगे बढ़े ही, साथ ही उनकी सफलता का एक मुख्य कारण रहा उनका परिवार, जिसमें मौजूद रहे कई खिलाड़ी। आइए बात करते हैं पांच ऐसे मशहूर टेनिस प्लेयर्स की जिनके पास है 'स्पोर्टिंग बैकग्राउंड'।
Caroline Wozniacki
डेनमार्क की कैरोलिन टेनिस में नंबर वन रैंकिंग की खिलाड़ी रह चुकी हैं। वो पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो बिना कोई 'ग्रैंड स्लैम' खिताब जीते, इस रैंकिंग पर पहुंची थीं। कुछ समय से WTA के मुकाबलों से बाहर चल रहीं कैरोलिन ने अब वापसी की है। उन्होंने WTA के एशियाई मुकाबलों में खासी सफलता हासिल की है। उन्होंने टोक्यो और हांगकांग के खिताब अपने नाम किए। फिलहाल कैरोलिन WTA रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं। उनके करियर की सफलता का सबसे बड़ा श्रेय जाता है उनके माता-पिता को, जो खुद भी खिलाड़ी रहे हैं। कैरोलिन के माता-पिता पोलैंड से आकर डेनमार्क में बसे थे। उनकी मां ऐना पोलैंड की वॉलीबॉल टीम की सदस्य रह चुकी हैं और कई बड़े टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं, उनके पिता फुटबॉल के खिलाड़ी रहे। इतना ही नहीं कैरोलिन का बड़ा भाई भी 'Danish FC' के लिए एसोसिएशन फुटबॉल खेलता है। Kim Clijsters
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किम क्लिजटर्स, WTA की पसंदीदा टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। किम चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं, जिसमें तीन 'वर्ल्ड टूर फाइनल' की जीत शामिल हैं। उन्होंने 2007 में पहली बार संन्यास लिया था, लेकिन संन्यास से लौटकर उन्होंने फिर दो और चैंपियनशिप जीती। किम, भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ली क्लिजटर्स\ की बेटी हैं। ली, बेल्जियम फुटबॉल टीम के मुख्य खिलाड़ी थे। साथ ही वो बेल्जियम के क्लब MV Mechelen के लिए भी खेले थे। उन्होंने इस क्लब के लिए खेलते हुए UEFA Super Cup और UEFA Winners' cup भी जीता था। इसके अलावा किम की मां एल्स भी बेल्जियम की जिमनास्टिक चैंपियन रह चुकी हैं। वो बाद में बेल्जिम के युवाओं को जिमनास्टिक की कोचिंग देने लगीं। माता-पिता के अवाला किम की छोटी बहन का भी खेल से बड़ा नाता है। उनकी बहन एलके प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने 2002 विंबल्डन में गर्ल्स डबल्स का खिताब जीता था और फिर US Open में भी इसी श्रेणी में खिताब जीता। Lleyton Hewitt
लेटिन हेविट दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वो WTP World Tour खिताब अपने नाम करने वाले विश्व के सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने 1998 में दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे अगासी को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी। हेविट की मां और पिता दोनों का नाता खेल से रहा है। उनके पिता ग्लिन, 'Australian Rules Football' के बड़े खिलाड़ी रह चुके हैं। ग्लिन अपने समय के सबसे शानदार गोल करने वाले खिलाड़ा माने जाते थे। वहीं हेविट की मां भी फिजिकल एजुकेशन की टीचर रही हैं। उनके परिवार का खेल से नाता यहीं खत्म नहीं होता। हेविट की छोटी बहन जेस्लिन बॉडी बिल्डिंग कर चुकी हैं और फिर टेनिस कोच के तौर पर काम करने लगीं। वहीं उनकी दूसरी बहन जैस्मिन ने एक बॉडी बिल्डर से ही शादी की। Alexander Zverev
इस युवा खिलाड़ी को टेनिस का एक जादुई खिलाड़ी कहा जाता है। एलेग्जेंडर इस साल, तीन ATP टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं 19 साल के इस खिलाड़ी ने इसी साल अपना पहला ATP खिताब भी जीता। उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के टॉप खिलाड़ी स्टान वावरिंका को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया। एलेग्जेंडर के परिवार के सभी लोग टेनिस के खिलाड़ी रहे हैं, तो उनके लिए इस खेल से लगाव होना कोई नई बात नहीं रही। उनके पिता ‘एलेग्जेंडर जेडवेरेव सीनियर’ ने 1970 में, टेनिस में सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व किया था। वो उस दौर के अच्छे खिलाड़ी भी रहे। हालांकि उनके पिता अक्सर चैलेंजर सर्किट ही खेलते थे, लेकिन उन्होंने कई ग्रैंड स्लैम में भी अपने देश के लिए खेला है। एलेग्जेंडर जेडवेरेव सीनियर की शादी हुई इरिना जेडवेरेव (एलेग्जेंडर जेडवेरेव जूनियर की मां) से जो खुद भी एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं। उनको मिखाइल जेडवेरेव के रूप में पहला बेटा हुआ, इसके बाद वो जर्मनी आकर बस गए। एलेग्जेंडर जेडवेरेव जूनियर का जन्म जर्मनी में ही हुआ। उनके बड़े भाई मिखाइल ने भी प्रोफेनल तौर पर टेनिस खेला है। Andy Murray
मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन टेनिस स्टार हैं एंडी मरे। कई टेनिस खिताब अपने नाम कर चुके मरे, इस साल का आखिरी ATP टूर्नामेंट भी जीतने की ओर अग्रसर हैं। मरे बचपन से टेनिस खेलते आ रहे हैं और इस बात का श्रेय जाता है उनके परिवार के सदस्यों को जो खुद इस खेल में काफी नाम कमा चुके हैं। एंडी की मां जुडी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। हालांकि टेनिस के अवाल उन्होंने और भी खेल खेले। स्कॉटलैंड में टेनिस शुरू करने वालीं जुडी ने सीमित साधनों के बावजूद WTP की चैंपिनशिप्स में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने जीवन में 64 खिताब भी अपने नाम किए। जुडी के पिता यानी एंडी के नाना Roy Erskine, भी एक बड़े फुटबॉलर थे। हालांकि वो टेनिस भी अच्छा खेलते थे। Roy, Scottish Football League के लिए नियमित रूप से खेले। परिवार के बड़ों की स्पोट्स में दिलचस्पी ने ही बच्चों को भी प्रेरित किया। एंडी के बड़े भाई, Jamie भी टेनिस में डबल्स के पूर्व चैंपियन रह चुके हैं।