Australian Open 2020: नोवाक जोकोविच ने 17वीं बार ग्रैंड स्लैम और आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता

Enter caption

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स का ख़िताब अपने नाम किया। जोकोविच ने थीम को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। मैच काफी नजदीकी रहा लेकिन अंत में जोकोविच ने बाज़ी मारी। इसके साथ ही जोकोविच ने करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम जीता और उनसे आगे सिर्फ रॉजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (19) ही हैं। जोकोविच ने इससे पहले साल 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था।

महिला सिंगल्स:

Enter caption

महिला सिंगल्स के फाइनल में यूएसए की सोफिया केनिन ने स्पेन की गारबाइन मुगुरूज़ा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता।

पुरुष डबल्स:

Enter caption
Enter caption

पुरुष डबल्स के फाइनल में यूएसए के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक सैविल और मैक्स पुरसेल की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।

महिला डबल्स:

Enter caption

महिला डबल्स के फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमी बैबोस की जोड़ी ने चेक रिपब्लिक की बारबरा स्ट्राइकोवा और ताइवान की सीए सू-वेई की जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीता।

मिक्स्ड डबल्स:

Enter caption
Enter caption

मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और चेक रिपब्लिक की बारबरा क्रेजिकोवा की जोड़ी ने यूके के जेमी मरे और यूएसए की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को 5-7, 6-4, 10-1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।