साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में सुमित नागल की हार के बाद भारत के लिए अच्छी खबर आई है। पुरुष डबल्स में दूसरी सीड भारत के रोहन बोपन्ना ने पहले दौर की बाधा पार कर ली है। अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन के साथ मिलकर बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया के ही जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमेंस की जोड़ी को मात दी। बेहद कड़े मैच में बोपन्ना-एब्डन ने 7-6, 4-6, 7-6 से जीत हासिल की। रोहन बोपन्ना के करियर की यह 500वीं एटीपी जीत है।
मेलबर्न टेनिस पार्क में हुए इस मुकाबले के पहले सेट मेंट एक समय एब्डन और बोपन्ना की जोड़ी 0-5 से पीछे थी और उनका सेट हारना तय माना जा रहा था। लेकिन इसके बाद विश्व नंबर 2 जोड़ी ने वापसी की और लगातार पांच गेम जीतने के साथ ही सेट टाईब्रेक में ले जाने में कामयाबी पाई। यहां पर आसानी से दोनों ने सेट जीता। पोलमेंस-डकवर्थ ने दूसरे सेट को जीत मुकाबला बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तीसरे सेट में टाईब्रेक में 10-2 के बड़े अंतर से बोपन्ना-एब्डन विजयी रहे।
बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी का सामना अब दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर की जोड़ी से होगा। बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर हो गई थी। लेकिन विम्बल्डन में यह जोड़ी सेमीफाइनलिस्ट बनी जबकि यूएस ओपन में उपविजेता रही थी। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स इवेंट में बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहन बोपन्ना पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंचे थे जहां सानिया मिर्जा के साथ खेलते हुए उन्हें फाइनल में हार मिली थी।
लेकिन पुरुष डबल्स में भाग ले रहे भारत के विजय सुंदर प्रशांत और अनिरुद्ध चंद्रशेखर की जोड़ी को पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी। प्रशांत-चंद्रशेखर को हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स और फैबियन मारोजसान की जोड़ी ने 6-3, 6-4 से मात दी। भारत के युकी भांबरी पहले ही पुरुष डबल्स के शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो चुके हैं।