ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017: दूसरे दौर में पहुंचे नडाल, जोकोविक

वहीं स्पेन की ही राफेल नडाल ने मंगलवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी के फ्लोरिन मायेर को मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविक ने अपने विपक्षी को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-6(4), 6-2 से मात दी। नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने 49वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मायेर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। नडाल अगले दौर में साइप्रस के मार्कस बगदातिस के खिलाफ खेंलेंगे, जिन्होंने रूस के मिखाइल युझीनी को 6-3, 6-0 से मात दी। इस मैच में तीसरा सेट नहीं हो सका क्योंकि पेट में समस्या के कारण मिखाइल ने अपना नाम वापस ले लिया। जोकोविक अगले दौर में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन और क्रोएशिया के इवान डोडिग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलेंगे। स्पेन के डेविड फेरर ने आस्ट्रेलिया के ओमार जासिका को पहले दौर में 86 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0, 6-2 में मात दी। फेरर अगले दौर में रूस के डेनिल मेडेवेडेड और अमेरिका के इर्नेस्टो इस्कोबेदो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। --आईएएनएस