आस्ट्रेलियन ओपन : सानिया , बोपन्ना मिश्रित युगल के अगले दौर में

सानिया ने अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर जर्मनी की लॉरा सिएगेमुंड और क्रोएशिया के मैट पेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात दी। वहीं बोपन्ना ने अपनी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और स्लोवाकिया की कैटरिना सरेबोटनिक की जोड़ी को सुपर टाई ब्रेकर में 6-4, 6-7, 10-7 से मात दी। सानिया-डोडिग की जोड़ी ने 85 मिनट में अपनी विपक्षी जोड़ी को मात दी। सानिया-डोडिग की जोड़ी ने 71 अंक अपने नाम किए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने 62 अंक अपने खाते में डाले। लॉरा पेविक की जोड़ी ने 10 ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन तीन को ही अपने पक्ष में मोड़ पाए। सानिया और डोडिग की जोड़ी अगले दौर में चीन की साईसाई झेंग तथा आस्ट्रिया की एलेक्जेंडर पेया और आस्ट्रेलिया की सैली पियर्स तथा जॉन पीयर्स की जोड़ी के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी को अपनी विपक्षी जोड़ी से अच्छी टक्कर मिली। इन दोनों ने अहम अंक हासिल करते हुए मैच जीता। दोनों जोड़ियों के ब्रेक प्वांइट को अपने पक्ष में बदलना हार-जीत का कारण बना। बालकों के एकल वर्ग में सिद्धांत भाटिया आस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर कारनोक्राक से 6-2, 6-7, 5-7 से हार गए। जील देसाई ने हालांकि बालिका वर्ग में अपना मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया की कईटिलिन को पहले दौर में 6-4, 3-6, 7-5 से मात दी। --आईएएनएस