ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017: केर्बर, वीनस चौथे दौर में

उन्होंने शुक्रवार को तीसरे दौर में चेकगणराज्य की कर्स्टन प्लिसकोव को मात दी। केर्बर ने प्लिसकोव को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से मात दी। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की वेबसाइट पर केर्बर के हवाले से लिखा गया है, "मैं पहले अंक से ही अच्छा महसूस कर रही थी।" उन्होंने कहा, "जब आपका विपक्षी शानदार खेल रहा हो तो इस तरह के मैच मुश्किल होते हैं। आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और जीतने के प्रयास करने पड़ते हैं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अगले दौर पर ध्यान दे कर आगे बढ़ने की रणनीति अपना रही हूं। मैं हर दिन हर मैच के लिए तैयार रहती हूूं। मैं जानती हूं कि अच्छी टेनिस खेलने का यही तरीका है।" अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने तीसरे दौर में चीन की डुआन यिंग यिंग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से मात दी। यह वीनस की साल के पहले ग्रौैंड स्लैम में बिना एक भी सेट हारे तीसरी जीत है। आठवीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने भी अपना मुकाबला जीत चौथे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने तीसरे दौर में पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी जेलेना जानकोविक को कड़े मुकाबले में 6-4, 5-7, 9-7 से मात दी। स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए चौथे दौर का टिकट कटाया। उन्होंने तीसरे दौर में लातविया की अनास्तसिया सेवास्तोवा को 6-4, 6-2 से मात दी। --आईएएनएस