ब्रिटेन के कैमरन नॉरी ने विम्बल्डन सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए अपने देश में हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम को जीतने का सपना बनाए रखा है। पुरुष सिंगल्स में 9वीं सीड नॉरी ने बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 5 सेट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-6, 7-5, 2-6, 6-3, 7-5 से हराया और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। साल 2016 में एंडी मरे के रूप में आखिरी बार कोई ब्रिटिश पुरुष खिलाड़ी विम्बल्डन के सेमीफाइनल में पहुंचा था।
पूर्व विश्व नंबर 7 डेविड गॉफिन वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 58वें स्थान पर हैं। 31 साल के गॉफिन ने पहले सेट में आसानी से नॉरी को 6-3 से मात दी। इसके बाद दूसरे सेट में भी 5-5 के स्कोर पर पहुंचने के बाद नॉरी ने गॉफिन की सर्विस ब्रेक की और सेट जीत लिया। तीसरे सेट में गॉफिन ने पहले सेट की तरह ही बेहतरीन सर्व और नेट गेम के वजह से जीत दर्ज की। पांचवे सेट में नॉरी ने मैच बचाते हुए टाईब्रेक की नौबत नहीं आने दी, गॉफिन की सर्विस तोड़ी और सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
मैच के बाद विश्व नंबर 12 नॉरी ने बताया कि वो इस जीत से हैरान थे और उनकी इतने सालों की मेहनत अब काम आ रही है। सेमीफाइनल में नॉरी का सामना पूर्व विश्व नंबर 1 और 6 बार के विजेता नोवाक जोकोविच से होगा। डेविड गॉफिन साल 2019 में टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। वहीं नॉरी का ये पांचवा विम्बल्डन टूर्नामेंट है और इससे पहले वो तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे। इस साल नॉरी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हुए थे जबकि फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में हारकर बाहर हुए थे।