डेविस कप: पहले दिन भारत के खिलाफ स्पेन ने ली 2-0 की बढ़त

डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले-ऑफ के पहले दिन आज स्पेन ने दोनों सिंगल्स मैच जीतकर भारत के ऊपर 2-0 की बढ़त ले ली है। पहले मैच में फेलिसिआनो लोपेज़ ने रामकुमार रामानाथन और दूसरे मैच में डेविड फेरर ने साकेत मायनेनी को हराया। अब भारत को अगर स्पेन को हराना है तो उन्हें अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। पहले मैच में नडाल की जगह आखिरी समय पर लोपेज़ को खेलना पड़ा और उन्होंने निराश नहीं किया। नडाल को बीमारी के कारण बाहर होना पड़ा। विश्व नंबर 26 लोपेज़ ने रामकुमार रामानाथन को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 3-6 और 6-1 से हराया। हालाँकि रामानाथन ने उम्मीद से बढ़िया प्रदर्शन किया और एक सेट जीतकर मैच को एकतरफा नहीं होने दिया। लेकिन अभी हाल ही में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे लोपेज़ ने रामानाथन को जीत के आसपास भी नहीं भटकने दिया। लोपेज़ को उनके एक हाथ से मारे गए बैकहैंड के लिए जान जाता है और यहाँ उन्होंने काफी अंक इसी से हासिल किये। लीएंडर पेस और कप्तान आनंद अमृतराज के सामने रामानाथन ने काफी प्रभावित किया। दिल्ली में उन्हें दर्शकों ने भी काफी समर्थन दिया और उनके हर पॉइंट पर लोग चीयर कर रहे थे। दूसरे मैच में विश्व नंबर 13 डेविड फेरर ने साकेत मायनेनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-1 से हरा दिया। पूरे मैच में फेरर ने मायनेनी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच पर कब्ज़ा किया। पहले सेट में फेरर ने बुरी तरह साकेत को 6-1 से हराया। दूसरे सेट में वो 5-0 से आगे थे लेकिन साकेत ने किसी तरह दूसरे सेट के स्कोर को 6-2 किया। तीसरे सेट में फिर से फेरर ने साकेत को कोई मौका नहीं दिया और सेट के साथ मैच पर भी कब्ज़ा कर लिया। इस जीत के साथ ही स्पेन अब 2-0 से आगे हो गई है। कल डबल्स मुकाबले में लीएंडर पेस और साकेत मायनेनी का सामना फेलिसिआनो लोपेज़ और मार्क लोपेज़ से होगा और भारत के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा।