जेनेवा ओपन : गत विजेता कैस्पर रूड पहुंचे फाइनल में, सोउसा से होगी खिताबी भिड़ंत

कैस्पर रूड पिछले साल जेनेवा ओपन के विजेता बने थे।
कैस्पर रूड पिछले साल जेनेवा ओपन के विजेता बने थे।

दुनिया के आठवें नंबर के पुरुष टेनिस खिलाड़ी नॉर्वे के कैस्पर रूड स्विट्जरलैंड में खेले जा रहे जेनेवा ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। गत विजेता रूड ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर 18 अमेरिका के राइली ओपेल्का को 7-6, 7-5 से हराते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल मे जगह बनाई। पूरे मैच में दोनों खिलाड़ियों ने बराबरी का खेल दिखाया और दोनों सेट काफी दमदार रहे, लेकिन रूड ने दूसरे सेट में ब्रेक प्वाइंट कमाते हुए 7-5 के स्कोर से सेट और मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

रूड और ओपेल्का के बीच यह चौथी भिड़ंत थी और चौथी बार रूड ने जीत दर्ज की है। रूड पिछले हफ्ते इटालियन ओपन मास्टर्स के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और ऐसे में जेनेवा ओपन के फाइनल में पहुंचकर रूड ने फ्रेंच ओपन से ठीक पहले लय पकड़ते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को अपनी तैयारियों से रूबरू करवा दिया है।

जेनेवा ओपन के फाइनल में रूड का सामना एटीपी रैंकिंग में नंबर 79 पर काबिज पुर्तगाल के जोआओ सोउसा से होगा। सोउसा ने दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व विश्व नंबर 7 फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-2, 6-2 से मात दी। 33 साल के सोउसा ने साल 2015 में जेनेवा ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ब्राजील के थॉमस बेलूची के हाथों हारकर उपविजेता बने थे।

फाइनल में रूड और सोउसा की जंग दिलचस्प होगी क्योंकि सोउसा क्ले कोर्ट पर सोउसा की पकड़ अच्छी है तो रूड फिलहाल अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों खिलाड़ी आखिरी बार साल 2019 में ब्राजील में खेले गए दो टूर्नामेंट - साओ पोलो ओपन और रियो डि जेनेरियो ओपन में आमने-सामने थे, जहां दोनों मुकाबले रूड ने अपने नाम किए थे। सोउसा ने फरवरी में भारत में हुए पुणे ओपन को जीता था। सोउसा जेनेवा ओपन में पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में भी थे लेकिन यहां उन्हें अपने जोड़ीदार के साथ हार का सामना करना पड़ा।