पेस और हिंगिस ने पहले दौर में जर्मनी की एना लेना ग्रोनेफील्ड और कोलम्बिया के रोबर्ट फाराह को 6-4, 6-4 से हराया। यह मैच एक घंटे आठ मिनट चला। पेस और हिंगिस की जोड़ी ने मैच की अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले सेट में 4-2 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद भी उन्होंने समझदारी से खेलते हुए पहला सेट अपने नाम किया। पहला सेट जीतना पेस और हिंगिस के लिए उत्साहवर्धक साबित हुआ। इस जोड़ी ने दूसरे सेट में भी अपना शानदार खेल जारी रखा और 4-2 की बढ़त बना ली। यहां से एना-रोबर्ट की जोड़ी ने दो गेम जीत कर स्कोर 5-4 कर दिया, लेकिन इसके बाद पेस और हिंगिस की जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 6-2 से सेट जीतकर मैच अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor