2016 के फ्रेंच ओपन से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर आई है और 9 बार के चैंपियन राफेल नडाल बाएं हाथ की कलाई में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विश्व नंबर 5 नडाल को तीसरे राउंड में विश्व नंबर 56 मार्सेल ग्रैनोलर्स के खिलाफ खेलना था, जिन्हें अब राउंड ऑफ़ 16 में प्रवेश मिल गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुखी नडाल ने कहा कि वो कुछ हफ़्तों से इस चोट से परेशान थे और दूसरे राउंड के मैच में वो एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लेकर खेलने उतरे थे। शुक्रवार को उन्हें MRI स्कैन के लिए जाना पड़ा और उसके बाद जो परिणाम आये वो कहीं से भी बढ़िया नही था। नडाल ने कहा कि ये चोट काफी गंभीर है और अगर वो खेलना जारी रखते तो शायद उनकी कलाई टूट जाती। उन्होंने ये भी कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके करियर के सबसे मुश्किल प्रेस कॉन्फ्रेंस में से एक है। वो यहाँ जीतने आये थे लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें बाहर होने को मजबूर कर दिया। 12 फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले चुके नडाल ने यहाँ 72-2 का रिकॉर्ड बनाया हुआ है और पहली बार उन्हें इस टूर्नामेंट से इस तरह बाहर होना पड़ा है। रॉजर फेडरर पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं और इस वजह से नोवाक जोकोविच इस ख़िताब को जीतने के प्रबल दावेदार बन जाते हैं। हालाँकि अभी तक जोकोविच ने एक बार भी फ्रेंच ओपन नही जीता है।