फ्रेंच ओपन के महिला डबल्स फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी ने सातवीं वरीयता प्राप्त रूस की एकातेरिना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को हराकर ख़िताब जीत लिया। 6-3, 2-6, 6-4 से ये मैच जीतकर गार्सिया और म्लादेनोविच की जोड़ी 45 साल में महिला डबल्स का ख़िताब जीतने वाली पहली फ़्रांसिसी जोड़ी बन गई हैं। वहीँ दूसरी ओर वेसनिना और माकारोवा की रुसी जोड़ी का ये पांचवां ग्रैंड स्लैम फाइनल था और उन्हें अपने तीसरे ख़िताब की दरकार थी। हालाँकि 2013 की फ्रेंच ओपन विजेता जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में फ़्रांसिसी जोड़ी ने 4-0 की जबरदस्त शुरुआत लेकर 6-3 से जीत हासिल की। हालाँकि दूसरे सेट में रुसी जोड़ी ने वापसी करते हुए 6-2 से उसपर कब्ज़ा किया। लेकिन आखिरी सेट में गार्सिया और म्लादेनोविच ने जीत हासिल करके मैच और ख़िताब दोनों जीत लिया। इन दोनों से पहले 1971 में फ्रांस की चैनफ्रु लवेरा और फ़्रन्कोइस दुर्र की जोड़ी ने ख़िताब जीता था।