इंडियन वेल्स : रैकेट तोड़ने के बाद कर्गियोस ने मांगी बॉल ब्वॉय से माफी,  खास तोहफा देने की पेशकश की 

निक किर्गियोस ने नडाल के खिलाफ मैच में दो मौकों पर अपना रैकेट पटका।
निक किर्गियोस ने नडाल के खिलाफ मैच में दो मौकों पर अपना रैकेट पटका।

टेनिस कोर्ट पर अपने अलग अंदाज, अटपटी हरकतों और गुस्से के लिए पहचाने जाने वाला निक किर्गियोस राफेल नडाल के खिलाफ इंडियन वेल्स के अपने क्वार्टर-फाइनल मुकाबले के बाद काफी चर्चा में हैं। नडाल के खिलाफ तीन सेट तक चला रोमांचक मैच हारने के बाद निक ने गुस्से में अपना रैकेट जोर से पटका कि वो दूर खड़े बॉल ब्वॉय की तरफ जाकर लगा। हालांकि बॉल ब्वॉय ने अपनी जगह से हटकर खुद को बचा लिया।

इस हरकत के बाद निक की काफी आलोचना हो रही थी, यहां तक कि राफेल नडाल ने भी मैच के बाद माना कि इस तरह की हरकतों पर एटीपी को रोक लगानी चाहिए। अपनी हरकत का पछतावा निक किर्गियोस को भी हुआ और उन्होंने उस बॉल ब्वॉय को ढूंढकर उसका नंबर निकाला और उससे माफी भी मांगी है। निक ने खुद बॉल ब्वॉय तेई पार्क से हुई बातचीत सोशल मीडिया पर साझा की है।

निक ने ट्विटर पर पार्क से हुई बातचीत को शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने मैच में हुई घटना के बाद एक नया दोस्त बनाया है। निक ने ये भी लिखा - "घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन हम खुद प्रयास कर चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर सकते हैं"। निक ने इस मैच में पहले सेट के दौरान भी अपना रैकेट गुस्से में पटक कर तोड़ दिया था और फिर उसे एक फैन को दे दिया।

अच्छी बात ये है कि निक ने जो माफी मांगी उसके जवाब में पार्क ने उन्हें माफ कर दिया है। निक ने पार्क से माफी मांगते हुए लिखा कि वो पार्क को एक रैकेट अपनी माफी की भेंट के रूप में देना चाहते हैं जिसे पार्क ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।

निक ने खुद कोर्ट में जाकर पार्क को रैकेट देने का वायदा किया है। एक और कई फैंस निक के इस स्वभाव और बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं तो कई टेनिस प्रेमी इस बात से नाखुश हैं कि निक ने ऐसी हरकत की ही क्यों जिससे किसी को चोट लगने की संभावना हो।

खबरों के मुताबिक राफेल नडाल भी निक की इस हरकत के खिलाफ हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद नडाल ने अपने एक बयान में कहा कि एटीपी को ऐसी हरकतों पर रोक लगानी चाहिए नहीं तो कभी न कभी कुछ बहुत बड़ा हो सकता है। नडाल बड़े-बड़े मुकाबलों के दौरान गुस्से में भले ही कुछ कह दें लेकिन कभी टेनिस रैकेट को तोड़ते या उसे पटकते नहीं देखे गए हैं।