इटालियन ओपन में 11वीं बार खिताब जीतने उतरेंगे नडाल, जोकोविच सीजन की पहली ट्रॉफी की तलाश में

नडाल गत चैंपियन हैं और 10 बार इटालियन ओपन का टाइटल जीत चुके हैं।
नडाल गत चैंपियन हैं और 10 बार इटालियन ओपन का टाइटल जीत चुके हैं।

पूर्व विश्व नंबर 1 स्पेन के राफेल नडाल 9 मई से शुरु हो रहे इटालियन ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट में 11वीं बार जीत के इरादे से उतरेंगे। तीसरी सीड नडाल को पहले दौर में बाई मिली है और वो गत विजेता भी हैं। फ्रेंच ओपन से पहले ये आखिरी एटीपी 1000 मास्टर्स टूर्नामेंट है और नडाल इसे जीतकर क्ले कोर्ट की अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहेंगे।

रोम में इटालियन ओपन के कोर्ट पर प्रैक्टिस करते राफेल नडाल।
रोम में इटालियन ओपन के कोर्ट पर प्रैक्टिस करते राफेल नडाल।

पिछले ही हफ्ते मेड्रिड ओपन के क्वार्टरफाइनल में नडाल को 19 साल के स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने मात देकर सभी को चौंका दिया था, ऐसे में फैंस की नजर नडाल के इटालियन ओपन के प्रदर्शन पर होगी जहां विश्व नंबर 1 जोकोविच, ज्वेरेव और सितसिपास जैसे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट 15 मई तक खेला जाएगा। कार्लोस अल्कराज टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का ऐलान कर चुके हैं।

नडाल 10 मई को दूसरे दौर का मैच खेलेंगे जिसमें जॉन ईश्नर और क्वालीफ़ायर फ्रांसिस्को सेरुनडोलो के बीच होने वाले मैच के विजेता से उनका सामना होगा। टॉप सीड नोवाक जोकोविच को भी पहले दौर में बाई मिली है और भी अपना पहला मैच 10 मई को खेलेंगे। 5 बार के चैंपियन जोकोविच पिछले साल खिताबी मुकाबले में नडाल से हारे थे। जोकोविच का ये इस सीजन का पांचवा टूर्नामेंट है और वो अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में हैं। जोकोविच को दूसरे दौर में रूस के असलान करात्सेव का सामना करना होगा।

साल 2020 की विजेता ट्रॉफी के साथ नोवाक जोकोविच।
साल 2020 की विजेता ट्रॉफी के साथ नोवाक जोकोविच।

विश्व नंबर 2 डेनिल मेदवेदेव इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में दूसरी सीड जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव हैं जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है। ज्वेरेव 2017 में यहां चैंपयिन रहे थे जबकि साल 2018 में राफेल नडाल ने उन्हें हराते हुए आठवीं बार इटालियन ओपन का टाइटल अपने नाम किया था। इनके अलावा स्टेफानोस सितसिपास, एंड्री रुब्लेव, कैस्पर रूड जैसे खिलाड़ी भी भाग लेते नजर आएंगे। पूर्व विश्व नंबर 3 और वेटेरन खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका भी प्रतियोगिता में भाग लेते दिखेंगे।