सानिया मिर्ज़ा और प्रार्थना थोम्बारे की भारतीय जोड़ी यहाँ महिला डबल्स के पहले ही राउंड में बाहर हो गई हैं और चीन की झैंग शुई और पेंग शुई ने उन्हें 7-6, 5-7, 7-5 से हरा दिया। टेनिस में अब सिर्फ मिक्स्ड डबल्स में ही भारतीय चुनौती बची है और रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर सानिया वहां ओलंपिक पदक का प्रयास करेंगी। भारतीय महिलाओं के पास ये मुकाबला जीतने का बढ़िया मौका था लेकिन चीनी जोड़ी ने मौके का फायदा उठाया और डबल्स में विश्व नंबर 1 सानिया को युवा प्रार्थना थोम्बारे के साथ हार का सामना करना पड़ा।
चीनी जोड़ी ने अहम समय पर भारतीय जोड़ी का सर्व ब्रेक किया और अब तीसरे सेट में वो 6-5 से आगे
सानिया और प्रार्थना ने यहाँ सेट को 5-5 की बराबरी पर ला दिया है और लगभग तीन घंटे से से चल रहा ये मैच एक रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है
चीनी खिलाड़ियों ने तीसरे सेट में 5-4 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है और अब वो मैच के लिए सर्व करेंगी
चीनी खिलाड़ियों ने एक बार फिर वापसी करते हुए तीसरे सेट को 4-4 की बराबरी पर ला दिया है
शानदार सर्व प्रार्थना का और भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट में 4-3 की बढ़त ले ली है
तीसरा सेट अब 3-3 की बराबरी पर जा पहुंचा है और मैच काफी रोमांचक स्थिति में
सानिया और प्रार्थना ने जीता ये गेम और अब वो तीसरे सेट में 2-3 से पीछे
3-1 से बढ़त ले ली चीनी खिलाड़ियों ने अब तीसरे सेट में
सानिया और प्रार्थना ने ये गेम जीता और स्कोर अब 2-1 से चीनी खिलाड़ियों के पक्ष में
2-0 से अब आगे हैं झैंग और पेंग की जोड़ी तीसरे सेट में
तीसरे सेट में चीनी खिलाड़ियों को शुरूआती बढ़त
दूसरा सेट सानिया मिर्ज़ा और प्रार्थना थोम्बारे ने 49 मिनट में जीतकर मैच में वापसी कर ली है और अब फैसल तीसरे और आखिरी सेट में होगा
सानिया-प्रार्थना ने दूसरे सेट में अब 6-5 की बढ़त ले ली है और अब इस सर्व को ब्रेक करना होगा उन्हें सेट जीतने के लिए
चीनी जोड़ी ने यहाँ दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए इसे 5-5 की बराबरी पर ला दिया है
लगातार दूसरा गेम जीता चीनी जोड़ी ने और अब सानिया-प्रार्थना दूसरे सेट में 5-4 से आगे
चीनी जोड़ी ने वापसी की और अब स्कोर भारतीय जोड़ी के पक्ष में 5-3
सानिया और प्रार्थना ने यहाँ एक और गेम पर कब्ज़ा किया और दूसरे सेट में अब 5-2 की बढ़त
चीनी जोड़ी वापसी के प्रयास में और भारतीय जोड़ी दूसरे सेट में 4-2 से आगे
भारतीय जोड़ी अब दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त और यहाँ से वो इस बढ़त को गँवाना नहीं चाहेंगी
सानिया-प्रार्थना ने बढ़त को 3-1 का कर दिया और ये काफी अहम बढ़त
चीनी जोड़ी ने अपने सर्व में ये गेम जीता और अब दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी 2-1 से आगे
बहुत ही करीबी गेम और अब सानिया-प्रार्थना दूसरे सेट में 2-0 से आगे
दूसरे सेट में पहला गेम भारतीय जोड़ी के नाम, 1-0 की बढ़त
पहला सेट चीनी जोड़ी ने 70 मिनट में 7-6 से जीत लिया है और दूसरे सेट में सानिया और प्रार्थना के ऊपर काफी दबाव होगा, टाई-ब्रेकर में चीनी जोड़ी ने 8-6 से कब्ज़ा किया
चीनी जोड़ी 7-6 से आगे और यहाँ सेट पॉइंट
6-6 की बराबरी पर अब ये टाई-ब्रेकर
5-5 की बराबरी पर टाई-ब्रेकर और ये सेट काफी रोमांचक साबित होता हुआ
सानिया और प्रार्थना की वापसी और स्कोर अब 5-4 टाई ब्रेकर में
चीनी जोड़ी को 5-3 की बढ़त
4-3 से आगे है अब चीनी जोड़ी
टाई ब्रेकर में अभी 3-3 की बराबरी पर है मुकाबला
सेट पॉइंट बचाते हुए भारतीय जोड़ी ने यहाँ पहले सेट को 6-6 की बराबरी पर पहुँचा दिया है, सेट का फैसला अब टाई ब्रेकर से
जबरदस्त तरीके से चीनी जोड़ी ने इस गेम पर कब्ज़ा किया और सानिया-प्रार्थना के पास कोई मौका नहीं, झैंग और पेंग अब पहले सेट में 6-5 से आगे
चीनी जोड़ी की एक बार फिर वापसी और सेट का स्कोर अब 5-5
एक और नजदीकी गेम और शुरूआती बढ़त लिया था सानिया और प्रार्थना ने, फिर चीनी जोड़ी ने वापसी की लेकिन आख़िरकार भारतीय जोड़ी ने सेट में 5-4 की बढ़त ली, सेट से अब सिर्फ एक गेम दूर
चीनी जोड़ी ने एक बार फिर वापसी करते हुए मुकाबले को 4-4 की बराबरी पर ला दिया है, पहला सेट काफी रोमांचक मोड़ पर
एक और गेम पर भारतीय जोड़ी का कब्ज़ा और 4-3 से आगे पहले सेट में
और यहाँ पर सानिया-प्रार्थना की वापसी और पहले सेट में स्कोर अब 3-3
चीनी जोड़ी ने पहले सेट में अब 3-2 की बढ़त ले ली है, सानिया और प्रार्थना को यहाँ वापसी करने की जरूरत
मुकाबला अब पहले सेट में 2-2 की बराबरी पर आ गया है
चीनी जोड़ी की वापसी और स्कोर अब भारतीय महिलाओं के पक्ष में 2-1
दूसरा गेम भी भारतीय महिलाओं ने जीता और एक और ड्यूस के बाद अब सानिया-प्रार्थना 2-0 से आगे
मैच शुरू हो चुका है और पहले सेट में 1-0 से आगे भारतीय जोड़ी
नमस्कार स्वागत है आपका रियो ओलंपिक्स लाइव अपडेट में। टेनिस के महिला डबल्स के पहले राउंड में आज भारत की सानिया मिर्ज़ा और प्रार्थना थोम्बारे का मुकाबला झैंग शुई और पेंग शुई से होगा। इससे पहले दोनों ने भारत के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है और इस बार रियो में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। सानिया ने भी अभी तक ओलंपिक्स में पदक नहीं जीता है और इस बार उन्हें पदक जीतने की उम्मीद होगी।
भारत के लिए टेनिस में आज खराब शुरुआत रही और लीएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले ही राउंड में बाहर हो गई। इसीलिए अब सानिया और प्रार्थना के अलावा मिक्स्ड डबल्स में सानिया और बोपन्ना से उम्मीदें होंगी। सानिया मिर्ज़ा फ़िलहाल डबल्स में विश्व नंबर 1 है और इसी वजह से उनसे पदक की उम्मीद है। थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है ये मैच और हम पल-पल की ख़बरों के साथ आपके साथ होंगे। मैच के भारतीय समयनुसार 3 बजे शुरू होने की उम्मीद है। मैच में किसी कारणवश देरी हो रही है, जैसे ही ये मैच शुरू होगा, हम आपके लिए हर क्षण की खबर लेकर यहाँ रहेंगे।
Published 07 Aug 2016, 01:26 IST