सानिया और चेक गणराज्य की बारबोरा ने सेमीफाइनल में मार्टिना हिंगिस और चान युन जान को 6-7, 6-1, 10-4 से हराया।
अब फाइनल में सानिया और बारबोरा का सामना कनाडा की गेब्रिएला डाब्रोवस्की और चीन की यू यिफान की जोड़ी से होगा।
जनवरी में अमेरिका की बेथाने माटेक सैंड्स के साथ ब्रिस्बेन ओपन खिताब जीतने वाली सानिया इस साल अपना दूसरा खिताब जीतने के क्रम में हैं।
--आईएएनएस
Published 01 Apr 2017, 18:24 IST