दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने मेड्रिड मास्टर्स का खिताब जीत इतिहास रच दिया है। टॉप सीड अल्कराज ने लकी लूजर के रूप में फाइनल खेल रहे जर्मनी के यान लेनर्ड स्ट्रफ को 6-4, 3-6,6-3 से मात दी। अल्कराज ने पिछले साल भी यह खिताब जीता था और राफेल नडाल के बाद लगातार दो बार इस ट्रॉफी को हासिल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उपविजेता स्ट्रफ की रैंकिंग में 37 अंकों का उछाल आया है और वह विश्व नंबर 28 बन गए हैं।
पिछले हफ्ते ही 20 साल के हुए अल्कराज ने इस जीत के साथ एक और उपलब्धि हासिल की है। यह उनके करियर का 10वां एटीपी खिताब है और सबसे कम उम्र में 10 एटीपी टाइटल हासिल करने के मामले में वह छठे नंबर पर हैं। स्वीडन के मैट्स विलेंडर, बोर्न बोर्ग, राफेल नडाल, बोरिस बेकर और आंद्रे अगासी ने 19 साल की उम्र में 10 खिताब जीते थे और इस सूची में अगला नंबर अल्कराज का है।
पिछले एक साल के अंदर अल्कराज ने खुद को क्ले कोर्ट के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में शामिल करने में कामयाबी हासिल की है। अल्कराज ने अपने करियर में जीते गए 10 खिताब में से कुल 7 खिताब क्ले कोर्ट पर जबकि 3 हार्ड कोर्ट पर जीते हैं। यही नहीं मेड्रिड की जीत के बाद अल्कराज एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 बनने के बेहद करीब आ गए हैं। पहले स्थान पर काबिज सर्बिया के नोवाक जोकोविच के 6775 अंक हैं जबकि अल्कराज दूसरे नंबर पर हैं और उनके 6770 अंक हैं।
दोनों खिलाड़ी इस हफ्ते शुरु हो रहे इटालियन ओपन मास्टर्स में भाग लेते दिख सकते हैं। जोकोविच को पहली तो अल्कराज को दूसरी सीड मिली है। हालांकि अभी जोकोविच का खेलना तय नहीं है क्योंकि मेड्रिड मास्टर्स से अंतिम समय पर वह चोट के कारण हट गए थे। जोकोविच ने पिछले साल यह खिताब जीता था, ऐसे में अगर वह भाग नहीं लेते तो अल्कराज के पास आसानी से नंबर 1 बनने का मौका होगा। इटालियन ओपन के बाद साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन खेला जाना है। इस लिहाज से इटालियन ओपन खिलाड़ियों की तैयारी के लिए काफी खास है।